डिफेंस स्टॉक में आया 10 फीसदी का उछाल

भारत और पाक विवाद का असर अब शेयर बाजार तक पहुंच गया है। शेयर बाजार के बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के डिफेंस स्टॉक में 10 फीसदी तक उछाल दिखा गया है। इन स्टॉक में Hindustan Aeronautics, bharat dynamics और Zen Technologies इत्यादि शामिल हैं।
वहीं इससे पहले शुक्रवार को 25 अप्रैल के दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। जिसका कारण भारत-पाक के बीच बढ़ रहा विवाद भी बताया जा रहा है।
Hindustan Aeronautics
अभी दोपहर 2:54 बजे Hindustan Aeronautics के शेयर बीएसई सेंसेक्स में 5.4 फीसदी उछले हैं। इसके एक शेयर की कीमत 4412 रुपये है। वहीं एनएसई निफ्टी में इसके शेयर में 5.14 फीसदी की बढ़त है। इसके शेयर की कीमत अभी 4412 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।
bharat dynamics
अभी खबर लिखते हुए दोपहर 2:57 बजे बीएसई सेंसेक्स में इसके शेयर में 5.19 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके एक शेयर की कीमत यहां 1487 रुपये चल रही है। एनएसई निफ्टी में 5.28 फीसदी की बढ़त है। यहां इसके शेयर की कीमत 1488 रुपये हैं।
Zen Technologies
इसके शेयर की कीमत बीएसई सेंसेक्स में अभी दोपहर 2:59 बजे 1455 रुपये हैं। इसके शेयर में 2.76 फीसदी की बढ़त है। एनएसई निफ्टी में 2.90 फीसदी बढ़त है। यहां इसके एक शेयर की कीमत 1457 रुपये चल रही है।
इसके साथ ही Larsen और Toubro में भी उछाल देखने को मिला है।
कैसा रहेगा आगे बाजार?
Geojit Investment Limited के Chief Investment Strategist का कहना है कि भारत-पाक के बीच बढ़ रहें विवाद का असर शेयर बाजारों में देखने को मिल सकता है। इसका अनुमान लगा पाना अभी मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 8 दिनों में विदेशी निवेशकों ने 32,465 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहे तनाव के कारण विदेशी निवेशक और ज्यादा बाजार की तरफ रूख ले सकते हैं।