जानें क्या है Ayushman Vay Vandana?

दिल्ली सरकार द्वारा आयुष्मान वय वंदना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये की मुफ्त हेल्थ कवर दिया जाएगा। इसके तहत हर लाभार्थी का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही लाभार्थी अस्पताल में कैशलेस इलाज करा पाएंगे।

योजना का पंजीकरण कल यानी 28 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले चलिए हम इससे जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी के बारे में बात करते हैं।

क्या है पात्रता?
अगर हम योजना से जुड़ी योग्यता या पात्रता के बारे में बात करें, तो कुछ इस प्रकार है।
आवेदनकर्ता की उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता दिल्ली का निवासी होनी चाहिए।
उससे किसी भी तरह की वित्तीय सहायता और कमाई नहीं मिलनी चाहिए।
योजना के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

कैसे करें अप्लाई?
अगर आप आयुष्मान वय वंदना योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको ABPM-JAY पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद आपको हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।
हेल्थ कार्ड के जरिए ही आप इलाज करा सकते हैं। आप कार्ड के जरिए उन ही अस्पतालों में इलाज करा पाएंगे।
जो योजना से जुड़े होंगे।

कैसे देखें अस्पतालों की लिस्ट?
अगर आप अस्पतालों की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको वेबसाइट के हॉस्पिटल सर्च पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद राज्य और जिला का चयन करें।
स्टेप 3- फिर आपके सामने अस्पतालों के नाम के साथ पूरी लिस्ट स्क्रीन पर शॉ हो जाएगी।

कैसे मिलेगा 10 लाख रुपये हेल्थ कवर?
AB PM-JAY के तहत इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं बाकी के 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार की ओर से मिलेंगे।

Back to top button