वैभव सूर्यवंशी के लिए सबसे खास पल, कोच राहुल द्रविड़ ने व्‍हीलचेयर से खड़े होकर शतक का मनाया जश्‍न

राजस्‍थान रॉयल्‍स के 14 साल के बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने जयपुर के सवाई मानसिंग स्‍टेडियम पर केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिला डाला।

वैभव आईपीएल इतिहास में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। बिहार के समस्‍तीपुर के रहने वाले वैभव के लिए वो पल सबसे खास बन गया, जब हेड कोच राहुल द्रविड़ व्‍हीलचेयर से खड़े होकर उनके शतक का जश्‍न मनाने लगे।

वैभव के शतक पूरा करते ही द्रविड़ व्‍हीलचेयर से खड़े हो गए और पूरे जोश के साथ युवा बल्‍लेबाज को शुभकामनाएं दी व तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। द्रविड़ के व्‍हीलचेयर से खड़े होकर जश्‍न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

रिकॉर्ड्स के बादशाह बने वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 35 गेंदों में शतक जड़ा। युवा बल्‍लेबाज ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स स्‍थापित किए। वह टी20 प्रारूप में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। यह रिकॉर्ड पहले हसन ऐसाखिल के नाम दर्ज था। फिर वह टी20 प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने और विजय जोल का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया।

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। यूसुफ ने 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 37 गेंदों में सैकड़ा जमाया था। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने केवल 30 गेंदों में शतक जमाया था।

राजस्‍थान की रॉयल्‍स जीत
वैभव सूर्यवंशी के शतक के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने गुजरात टाइटंस को 25 गेंदें शेष रहते छह विकेट से मात दी। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने जवाब में 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। वैभव सूर्यवंशी को शानदार शतक के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Back to top button