‘पुलिस को हिन्दी में क्या कहते हैं?’ लड़की ने पूछा सवाल, कोई नहीं दे पाया सही जवाब

अंग्रेजी में कई ऐसे शब्द हैं जिनका अनुवाद आपको हिन्दी में पता होगा. क्लॉक को घड़ी बोलते हैं, बैग को बस्ता, बटर को मक्खन….पर कुछ शब्द ऐसे हैं, जिनके बारे में आप जितना दिमाग लगा लें, हिन्दी अनुवाद नहीं बता पाएंगे. ऐसे ही एक शब्द को लेकर एक लड़की ने कई लोगों से सवाल पूछा. लड़की ने पूछा- “पुलिस को हिन्दी में क्या कहते हैं?” हैरानी ये थी कि कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया. पुलिस शब्द हमारी आम बोलचाल की भाषा में इतना शामिल है, पर हम इसकी हिन्दी नहीं जानते. क्या आप जानते हैं?

इंस्टाग्राम विशी एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो जयपुर की रहने वाली हैं. वो अक्सर पब्लिक प्लेस पर लोगों से सवाल-जवाब करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो लोगों से एक बड़ा रोचक सवाल पूछ रही हैं. वो लोगों से पूछ रही हैं कि पुलिस को हिन्दी में क्या कहते हैं?

लड़की ने लोगों से पूछा सवाल
सबसे पहले उन्होंने एक बच्चे से पूछा तो उसने कहा- थानेदार. फिर वो एक महिला से पूछती है तो वो कहती है, दोनों चीज बोल सकते हैं, पुलिस भी बोल सकते हैं और इंस्पेक्टर भी बोल सकते हैं. एक लड़के ने पुलिस को हिन्दी में चौकीदार बता दिया. एक लड़के ने तो गजब ही जवाब दिया, उसने कहा पुलिस को हिन्दी में ‘प्रशासन’ बोलते हैं. एक लड़का तो जवाब ही नहीं दे पाया. ये वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं.

पुलिस को हिन्दी में क्या कहेंगे?
पर इंटरनेट पर जांच करने पर हमें कुछ बातें पता चलीं, जिसके बारे में आपको समझ लेना चाहिए. जेनरेटिव AI ने बताया- “पुलिस को हिंदी में आरक्षी या राजकीय जन रक्षक कहते हैं.” जबकि कोरा पर जब ये सवाल कुछ साल पहले पूछा गया था तो लोगों ने भी अलग-अलग उत्तर दिए, जैसे आरक्षक, रक्षक या राजकीय रक्षक या नगर-पाल कह सकते हैं. पर दिनेश डागर नाम के एक कोरा यूजर ने काफी सही उत्तर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को हिन्दी में पुलिस ही कहेंगे क्योंकि ये एक अंग्रेजी शब्द है जिसे हिन्दी भाषा में उसके मूल स्वरूप में अपना लिया गया. इस वजह से पुलिस शब्द को हिन्दी में अनुवादित करने की जरूरत नहीं है.

Back to top button