मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने जदयू नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलाबारी की। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार,घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौरी स्थित विद्यापति लेन की है। जदयू नेता की पहचान महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह काम से घर लौटे तो उसी वक्त दो नकाबपोश अपराधी बाइक पर सवार होकर उनके घर के पास आ पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहीं गोलाबारी करके बदमाश फरार हो गए। घटना की सारी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।
पुलिस को आधा दर्जन खोखे मिले
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा को बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम को भी तहकीकात के लिए बुलाया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल अपराधियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल जारी है।