हरियाणा: सालासर और खाटू श्याम धाम जाना हुआ आसान, जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा

हरियाणा से सालासार और खाटू श्याम धाम जाना आसान होगा। एक घंटे से भी कम समय में लोग इन धार्मिक स्थलों तक पहुंच पाएंगे। यह संभव होगा हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा से।
गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम तक जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू होगी। इस संबंध में प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को जयपुर में राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात की। दोनों राज्य के मंत्रियों के बीच गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए प्रस्तावित हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा भी हुई। इस बीच दोनों राज्यों के बीच इस परियोजना को लेकर आपसी सहयोग पर भी सहमति बनी, जिससे श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा में सुगमता और क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जल्द ही इस सेवा के औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है, जिससे हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, बैठक में हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए बुनियादी ढांचों पर भी सहमति बन गई। इसमें हेलीपैड, यात्रियों के लिए वेटिंग क्षेत्र और सुरक्षा मानकों को विकसित किया जाएगा। दोनों राज्यों के बीच आवश्यक प्रशासनिक तालमेल रखने पर भी मुहर लगी है। साथ ही गोयल ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ के बीच भी हेलीकॉप्टर सेवा की संभावनाओं को तलाशने के लिए भी कहा है।
इसी साल जनवरी माह में विपुल गोयल ने हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए इस रूट के संभावित संचालन को लेकर प्रेजेंटेशन देखी थीं। इस दौरान गुरुग्राम से खाटू श्याम और सालासर धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर विस्तार से चर्चा हुई थी।