Akshay Kumar को आलोचनाओं से होती है तकलीफ, बताया- किस चीज से लगता डर

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया है। एक्शन, कॉमेडी, रोमांस या सामाजिक मुद्दों वाली फिल्में, अक्षय हर किरदार में जान डालते हैं लेकिन जितना उन्हें सराहा गया है, उतनी ही बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।
अक्षय कुमार को कई बार कभी उनकी असफल फिल्मों के लिए आलोचना सहनी पड़ी तो कभी परफॉर्मेंस के लिए। यूं तो वह खुलकर आलोचनाओं को स्वीकार करते हैं और उनसे सीखने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार वह इससे आहत भी होते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने आलोचनाओं पर बात की है।
अक्षय को आलोचना से पड़ता है फर्क
एक हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने आलोचनाओं और अपने डर के बारे में खुलकर बात की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें आलोचनाओं से दुख पहुंचता है। तब जी म्यूजिक कंपनी के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा, “दर्शक ही मालिक हैं, क्योंकि वे पूरी चीज के लिए पैसे देते हैं। जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं, तो यह एक प्रेरणा होती है और जब वे आलोचना करते हैं, तो मुझे भी सीखने को मिलता है। मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूं।”
केसरी चैप्टर 2 स्टार ने आगे कहा, “अगर मुझे सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं उसे कभी नजरअंदाज नहीं करता। चाहे वह स्क्रिप्ट च्वाइस हो या रोल सिलेक्शन। कई बार जब लोग कहते हैं, ‘कुछ अलग करो।’ तो मैं अलग मूवी भी करने की कोशिश करता हूं। कभी-कभी आलोचना दुख देती है, लेकिन अगर यह दिल से की जाए है तो यह सिर्फ आपको बेहतर बनाती है।”
इस चीज से डरते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि उन्हें कौन सी वो चीज है जिससे डर लगता है। अभिनेता ने कहा, “हेलीकॉप्टर से गिरने के अलावा मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि जब मैं एक दिन उठूं और कोई मैसेज न मिले। उस दिन मुझे लगेगा कि मेरी बारी खत्म हो गई। अब मेरी जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि मैं रुकना नहीं चाहता।”
अक्षय ने कहा, “मैं काम करते रहना चाहता हूं। यह एक छोटी सी जिंदगी है। मैं आराम करके अपनी जिंदगी को छोटा नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि यह बड़ी हो। मैं तब आराम करूंगा जब तक इस दुनिया में नहीं रहूंगा। सिंपल सी बात है कि मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक वे मुझे नीचे नहीं गिरा देते।”