आतंकी हमले का पर्यटन उद्योग पर प्रहार, बुकिंग रद्द; विदेशी सैलानी भी बदल रहे हैं अपनी योजना

पहलगाम में आतंकी हमले का गहरा असर पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। राजधानी की ज्यादातर टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों का कहना है कि हमले के तुरंत बाद से ही पर्यटकों ने 90 फीसदी बुकिंग रद्द कर दी। आशंका जाहिर की जा रही है कि यह सिलसिला अभी जारी रहेगा।

आने वाले दिनों में और बुकिंग रद्द हो सकती हैं। नई बुकिंग के लिए भी कोई पूछताछ नहीं हो रही है। वहीं, आतंकी हमला विदेशी पर्यटकों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। विदेशी पर्यटक टूर ऑपरेटरों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। कई विदेशी पर्यटकों ने कश्मीर की अपनी बुकिंग रद्द करवा दी हैं।

कनॉट प्लेस की शंकर मार्केट में स्वान ट्रेवलर्स के मालिक गौरव राठी ने बताया कि लगभग 25 लोगों ने जम्मू-कश्मीर के लिए बुकिंग रद्द कर दी है। अधिकांश पर्यटक अगले माह कश्मीर जाने की योजना बना रहे थे। इधर, कुशा ट्रेवल्स के मालिक देव ने बताया कि हमारे पास कुछ परिवारों की बुकिंग थीं।

बस और फ्लाइट टिकटों से लेकर होटल तक सब कुछ पहले से बुक था, लेकिन जैसे ही आतंकी हमले की खबर आई। बुकिंग रद्द करने के लिए कॉल आनी शुरू हो गईं। गुलमर्ग, हाजन घाटी और ट्यूलिप गार्डन जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल सबसे ज्यादा बुक किए गए गंतव्यों में शामिल थे।

गुड गाइड टूर्स एंड ट्रेवल्स के एजेंट कार्तिक वर्मा ने बताया कि इस माह और अगले महीने के लिए कश्मीर के लिए 20 से अधिक बुकिंग थीं जो रद्द हो गईं हैं। लोग रिफंड मांग रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वे अपने प्रियजनों को ऐसी जगह ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, जहां उनकी वापसी की कोई गारंटी नहीं है। फ्लाइट और होटलों की कुछ बुकिंग नॉन-रिफंडेबल होने के कारण टूर एजेंसियों के लिए काफी परेशानी पैदा हो रही है।

Back to top button