थाने पहुंचे भाजपाई, कांग्रेसियों पर धाराएं बढ़ाने की मांग

इंदौर में विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक के साथ हुई मारपीट का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उस अस्पताल के बाहर का है, जहां कपिल घायल हालत में अपने परिजनों के साथ इलाज कराने पहुंचे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर ही आरोपियों ने एक बार फिर कपिल के साथ मारपीट की। इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पाठक परिवार के साथ विजय नगर थाने पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। कपिल की पत्नी विनीता पाठक ने पुलिस को घर और अस्पताल में घटी पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कपिल की हालत ऐसी है कि वह किसी को पहचान नहीं पा रहे, वहीं उनके पिता की स्थिति भी चिंताजनक है, उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं।

बीजेपी नगर अध्यक्ष ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कपिल पाठक पर दो बार हमला किया गया। पहली बार उनके घर के बाहर हमला किया गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद जब वह इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे, वहां भी उन्हें आरोपियों ने नहीं बख्शा और दोबारा हमला कर दिया। मिश्रा ने पुलिस से अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की भी मांग की, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकें।

पानी के टैंकर को लेकर शुरू हुआ था विवाद
यह पूरा विवाद शनिवार रात पानी के ट्रैक्टर को हटाने की बात पर शुरू हुआ था। हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया इलाके में रहने वाले कपिल पाठक और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के बेटे और भतीजे के बीच कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि चिंटू चौकसे के परिवार के लोग लाठी, डंडे और लोहे की रॉड लेकर कपिल पाठक के घर पहुंच गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पाठक के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस ने की गिरफ्तारी, कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
घटना के बाद हीरा नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रविवार सुबह चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें एमजी रोड थाने ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पुलिस कमिश्नर से मिले और बाद में जेल जाकर चिंटू चौकसे से मुलाकात भी की।

Back to top button