गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वालों को फ्री गैस कनेक्शनः1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना की करेंगे शुरुआत

modi41-580x395नई दिल्लीः अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वालों को चूल्हा जलाने और उसके धुएं से निजात मिल पाएगी. ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्योंकि 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं के नाम पर फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे. इस योजना के तहत सरकार की 3 साल में 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की योजना है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बलिया से करेंगे जिसके तहत इस साल 1.5 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की इस योजना से बीपीएल परिवारों को काफी उम्मीदें हैं.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन देने के लिए एजेंसी होल्डरों को भी सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं. आगामी 1 मई से यह योजना चालू हो जाएगी और बीपीएल कार्डधारी परिवारों की महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलने वाले गैस कनेक्शन पर सरकार कोई सिक्योरिटी चार्ज नहीं लेगी.

कैसे करें आवेदन/योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए संबंधित बीपीएल परिवार के सभी सदस्यों के नाम आधार कार्ड होना जरूरी है. योजना का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 30 अप्रैल तक आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदक को बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ 3 फोटो के साथ आवेदन करना होगा.

अलग अलग गैस एजेंसी इस योजना के तहत गैस कनेक्शन के साथ रेगुलेटर, रबर टयूब, चूल्हा आदि सामान मुफ्त दे रही हैं. इंडेन में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ये मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा वहीं एचपीसीएल इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एक सिलेंडर, एक रेगुलेटर की सिक्योरिटी राशि, कार्ड और सुरक्षा होज मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ 775 और 555 रुपये का चूल्हा और गैस सिलेंडर के रीफिल की कीमत को भी लोन पर लेने की छूट मिलेगी. लेकिन ये पैसा अगले रीफिल पर ब्याज सहित चुकाना होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button