चीन के J-36 और J-50 फाइटर जेट की दिखी पहली झलक, US के लिए है चुनौती?

चाहे व्यापार हो या रक्षा, हर मोर्चे पर चीन अमेरिका को चुनौती दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच ‘टैरिफ वॉर’ चल रहा है। चीन ने कहा है कि वो अमेरिका के हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है।
इसी बीच ये सवाल पूछा जा रहा है कि क्या चीन ने छठी पीढ़ी के जेट को तैयार कर लिया है? गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमेरिका ने जानकारी दी थी कि F-47 लड़ाकू विमान बनाने पर काम कर रहा है। अमेरिका के इस एलान के बाद चीन ने J-36 और J-50 जैसे विमानों के प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया है।
चीन कर रहा J-36 और J-50 का परीक्षण
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि चीन के दो लड़ाकू विमान का परीक्षण किया जा रहा है। यूजर्स का दावा है कि ये दोनों विमान छठीं पीढ़ी के फाइटर जेट हैं।
26 दिसंबर को चेंग्दू के आसमान में फाइटर जेट देखा गया जे-36 है, जिसे चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने विकसित किया है। टेललेस डिजाइन और तीन इंजन वाले इस फाइट जेट की काफी चर्चा हो रही है।उसी दिन शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित और संभवतः जे-50 नामक एक अन्य प्रोटोटाइप फाइटर जेट को उत्तरी चीनी संयंत्र के पास देखा गया। विश्लेषकों का मानना है कि परीक्षण उड़ानों के जरिए चीन, अमेरिका को सख्त संदेश दे रहा है।
जे-36 फाइटर जेट की खासियत
फाइटर जेट ट्रायंगल और टेललेस डिजाइन में तैयार किया गया है।
इस जेट में तीन WS-10C टर्बोफैन इंजन मौजूद है, जो जेट को हाई-स्पीड और ऊंचाई पर लंबी दूरी तक उड़ान भरने में मदद करेंगे।
पांचवी पीढ़ी के मुकाबले यह फाइटर जेट अधिक हथियार लेकर उड़ान भर सकता है।
जेट में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर और साइड लुकिंग एयरबोर्ड रडार लगा हुआ है।
जेट में दो पायलट बैठ सकते हैं, जिनमें से एक संभवतः ड्रोन नियंत्रण के लिए होगा।