कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने तीसरी बार बनाया निशाना

कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हमले की खबर सामने आ रही है। कनाडा के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस हमले के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है। यह तीसरी बार है जब कनाडा में किसी हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है।

कनाडा में हिंदूफोबिया तेजी से पैर पसार रहा है। कैनिडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने भी इस पर चिंता जताई है। CHCC ने हिन्दू मंदिर पर हमले की वीडियो शेयर करते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है।

CHCC ने दी चेतावनी
यह हमला ब्रिटिश कोलंबिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुआ है। CHCC का कहना है कि इस हमले के पीछे खालिस्तानी उग्रवादियों का हाथ है। उन्होंने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। CHCC ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा में इस तरह की नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। यह हिंदूफोबिया का उदाहरण है। हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही कनाडा के सभी नागरिकों से हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़े रहने की अपील करते हैं।

पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने भी हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो मंदिर के बाहर का है। 2 अंजान लोगों ने मंदिर की दीवारों को क्षति पहुंचाई और सुरक्षा कैमरा चुरा ले गए। यह घटना रात को तकरीबन 3 बजे की है।

डेनियल ने पोस्ट किया वीडियो
डेनियल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं लक्ष्मी नारायण मंदिर गया था, जिसे बीती रात खालिस्तानी समर्थकों द्वारा तोड़ दिया गया है। कनाडा में हिन्दू मंदिर तोड़ने की यह तीसरी घटना है। मैंने मैनेजमेंट से बात की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पुलिस और सरकार को इसकी थोड़ी भी चिंता है।

गुरुद्वारे पर हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर भी हमला किया था। गुरुद्वारे की दीवारों पर खालिस्तानी नारे देखने को मिले थे। इस हमले के बाद सिक्ख समुदाय में भी खासी नाराजगी है। वैंकूवर पुलिस गुरुद्वारे पर हमले की जांच कर रही है।

Back to top button