अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे भारत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच चुके हैं। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी वेंस उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी आए हैं। पालम में उनका एयरफोर्स-2 विमान लैंड हो गया है। वो आज पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

उनकी यह पहली भारत यात्रा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे रोकने के हफ्तों बाद हो रही है। वेंस इटली के दौरे के बाद भारत पहुंचे हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। यह यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी।

पीएम मोदी से अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक संबंधों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वेंस की यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक का फोकस प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के शामिल होने की उम्मीद है।

उपराष्ट्रपति की यात्रा पर विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वेंस की यात्रा पर कहा

भारत की अमेरिका के साथ व्यापक रणनीतिक वैश्विक भागीदारी है और जब ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा होती है तो सभी महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

दिल्ली के अलावा वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच वार्ता से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया है कि क्या प्रधानमंत्री भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने के तरीके, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में निहित बहुपक्षीय नियम-आधारित व्यापार प्रणाली के ”पूर्ण विनाश” पर भारत की चिंता, और पेरिस समझौते तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने पर भारत की चिंताओं से अवगत कराएंगे।

अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों पर बातचीत
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पूछा कि क्या वह भारतीय छात्रों को अमेरिका में डर के माहौल में रहने के लिए मजबूर किए जाने के तरीके पर भारत की चिंताओं से भी अवगत कराएंगे।

Back to top button