उत्तराखंड: अब नजूल जमीन को नहीं करा पाएंगे फ्री होल्ड

उत्तराखंड में नजूल जमीन को फ्री होल्ड कराने पर रोक लग गई है. ये फैसला शासन ने लिया है. जिससे प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में रह रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद लिए गए इस फैसले से अब राज्य में नजूल नीति 2021 नजूल भूमि के फ्री होल्ड को लेकर अप्रभावी हो गई है. इसर फैसले को लेकर शासन ने मंडलायुक्त और जिलों के जिलाधिकारियों को सूचना भेज दी है.

बता दें कि उत्तराखंड में नजूल भूमि के फ्री होल्ड का मामला शुरू से ही विवादों में रहा है. हर सरकारों ने नजूल भूमि के फ्री होल्ड को लेकर जनता से वादे किए. समय-समय पर कुछ कदम भी उठाए, लेकिन यह मामला बार-बार न्यायिक पचड़ों में फंसने के कारण विवादों में आता रहा है. अब भी ऐसा ही कुछ हुआ है.

नजूल भूमि का मामला एक बार फिर से तब विवादों में आ गया, जब हाल में ही 16 अप्रैल 2025 को नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश दे दिए. मामला गंभीर था. लिहाजा, हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए शासन ने भी फौरन नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद इस संबंध में सरकार ने सूचना जारी कर दी है.

Back to top button