चपरासी भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर PhD धारक-डॉक्टर भी कर रहे आवेदन, 18.5 लाख से ज्यादा आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी (फोर्थ क्लास/चपरासी) के 53,749 पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया में अब तक 18 लाख 50 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है, फिर भी बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और यहां तक कि पीएचडी धारकों ने भी आवेदन किया है।
बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है और 19 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आवेदन संख्या 19 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है।
आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने की मांग
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में युवा आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बोर्ड की वेबसाइट पर तकनीकी खामियों के कारण OTP नहीं आ रहा, जिससे फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। युवा मांग कर रहे हैं कि अंतिम तिथि कम से कम सात दिन बढ़ाई जाए।
सितंबर में होगा ऑनलाइन एग्जाम
भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है। 53,749 पदों में से 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। परीक्षा सितंबर में 18 से 21 तारीख के बीच कंप्यूटर या टैबलेट आधारित (CBT) प्रारूप में होगी। परीक्षा में चयनित होने वाले दोगुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
नोटिफिकेशन सेक्शन में चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
पूरी अधिसूचना पढ़ें और दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।
आवेदन करते समय SSO ID की आवश्यकता होगी।