‘बाबा, बहुत टेंशन है’, अनिरुद्धाचार्य के पास गया लड़का, पूछा पैसे बचाने को लेकर सवाल, हकीकत जान गुरुजी दंग!

सोशल मीडिया पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है. इंटरनेट के युग में शायद ही कोई ऐसा कंटेंट हो, जिसे हमने कभी न कभी देखा नहीं हो. धार्मिक चीज़ों से लेकर नाच-गाना और जुगाड़ वाले वीडियो भी खूब मिल जाते हैं. यहां तक कि संत-महात्माओं से लोगों के बातचीत करते हुए वीडियो भी दिखते हैं, जिनमें कभी तो वे ज़िंदगी से जुड़ा हुआ ज्ञान दे रहे होते हैं, तो कभी भक्तों की अटपटी बात को भी झेल लेते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसमें लड़के का सवाल और बाबा का जवाब, दोनों ही कमाल के हैं. पूरा वीडियो देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या वाकई ऐसे लोग इसी धरती पर पाए जाते हैं?

‘बाबा, बहुत टेंशन है’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि बाबा अनिरुद्धाचार्य के दरबार में भक्तों के बीच से एक लड़का खड़ा होता है. वो अपना सवाल बाबा से करते हुए बताता है कि वो ओवरथिंकिंग यानि ज्यादा सोचने की आदत से परेशान है. जब पूछा जाता है कि तुम सोचते क्या हो? तो लड़का बताता है कि वो अपने करोड़ों रुपये को सरकार और चोरों से कैसे बचाकर रखा जाए, ये सोचता रहता है. इस पर बाबा उससे पूछते हैं कि आप करते क्या हो और कितने पैसे जोड़ लिए हैं? जवाब में वो जो कहता है उसे सुनकर खुद अनिरुद्धाचार्य भी दंग रह गए.

गजब ही है ये लड़का तो …
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bhakti.reel10 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करने के कुछ घंटों में ही करीब 8 लाख लोगों ने देख लिया, जबकि 16 हज़ार से भी ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- ‘कैसे-कैसे लोग आते हैं गुरूजी के पास’. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘ये तो शेख चिल्ली का उस्ताद निकला.’

Back to top button