मेट्रो में महिलाओं की मंडली, ढोलक-मंजीरा के साथ गाया भजन, CISF को देख पकड़ लिए अपने कान!

दिल्ली मेट्रो में आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. मारपीट से लेकर नाच-गाने तक सब कुछ मेट्रो में नजर आ जाता है. पर हाल ही में एक ऐसी चीज दिखी, जो पहले कभी नहीं देखी गई थी. कुछ महिलाओं ने दिल्ली मेट्रो में ही मंडली सजा ली और ढोलक-मंजीरा के साथ भजन गाने लगीं. जब वहां सीआईएसएफ कर्मी उन्हें रोकने के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने अपने कान पकड़ लिए और माफी मांगने लगीं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @billu_sanda_7011 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं मेट्रो की फर्श पर बैठी हैं और कुछ सीट पर बैठी हुई हैं. सभी मिलकर भजन-कीर्तन कर रही हैं. हैरानी इस बात की है कि वो सिर्फ भजन गा नहीं रही हैं, बल्कि ढोलक और मंजीरा भी बजा रही हैं.

महिलाओं ने मेट्रो में किया कीर्तन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ औरतों ने भगवान की चुनरी भी ओढ़ी है. दो औरतें फर्श पर बैठी हैं और ढोलक-मंजीरा बजा रही हैं. ऊपर बैठी महिलाएं भी उनके साथ मिलकर भजन गा रही हैं. हालांकि, आसपास बैठे लोग ये नजारा देखकर काफी हैरान दिख रहे हैं. कुछ देर में जब सीआईएसएफ वाले मेट्रो में उन्हें रोकने के लिए घुसते हैं, तो महिलाएं डर जाती हैं और कान पकड़कर माफी मांगने लगती हैं.

Back to top button