‘हर मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकालना सही नहीं’, राज ठाकरे से भेंट पर बोले उप मुख्यमंत्री शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके दादर स्थित आवास ‘शिवतीर्थ’ पर मुलाकात की और इसे शिष्टाचार भेंट बताया। यह मुलाकात बीएमसी चुनावों से पहले हुई है, जिससे इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि शिंदे ने इससे इनकार किया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंधे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा, हम बालासाहेब ठाकरे के समय से एक साथ काम करते थे। कुछ कारणों से हम कुछ समय तक मिल नहीं पाए। आप जानते हैं कि वह कारण क्या थे। लेकिन अब हम कभी भी मिल सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। वह भी मुझसे मिलते हैं। हर मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकालना सही नहीं है।
शिंदे ने मंगलवार राज ठाकरे से उनके दादर स्थित आवास ‘शिवतीर्थ’ पर मुलाकात की। पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद शिंदे का यह पहला ‘शिवतीर्थ’ दौरा था। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान शिवसेना प्रमुख के साथ उनके पार्टी सहयोगी और उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद थे। राज ठाकरे के बेटे अमित और मनसे के मुंबई प्रमुख संदीप देशपांडे भी इस दौरान वहां मौजूद थे।
एक शिवसेना कार्यकर्ता ने बताया कि ठाकरे ने शिंदे को रात के खाने (डिनर) पर आमंत्रित किया था। यह मुलाकात इस वजह से अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस साल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव हो सकते हैं। यह चुनाव पिछले तीन वर्षों से लंबित हैं। बीते दो महीनों में मनसे ने राज्य में हर जगह मराठी भाषा के उपयोग की मांग को लेकर अपने आंदोलन को फिर से सक्रिय किया है।
2024 के विधानसभा चुनाव में माहिम क्षेत्र में शिंदे के नेतृ्त्व वाली शिवसेना के सदासरवणकर, अमित ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था। इस चुनाव में महेश सावंत ने जीत हासिल की थी।