जयपुर: डोटासरा का मदन राठौड़ पर पलटवार, कहा- वे ED प्रवक्ता बन बयानबाजी न करें

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हमसे उलझने की कोशिश न करें। उनकी खुद की पार्टी में कोई उनकी नहीं सुनता, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी उनकी नहीं सुनते। वे ईडी के प्रवक्ता बनकर बयानबाजी न करें।

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने राजस्थान भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन का एलान किया था। लेकिन राजधानी जयपुर में आयोजित सभा में अपेक्षित जनसमूह नहीं जुट सका। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने बड़े स्तर पर तैयारी की थी, मगर कार्यक्रम स्थल पर खाली कुर्सियां कांग्रेस के सांगठनिक सामर्थ्य और जन समर्थन पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं।

दरअसल, जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।

मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी और खासतौर पर प्रदेशाध्यक्ष पर करारा हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हमसे उलझने की कोशिश न करें। उनकी खुद की पार्टी में कोई उनकी नहीं सुनता, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी उनकी नहीं सुनते। वे ईडी के प्रवक्ता बनकर बयानबाजी न करें। कांग्रेस से टकराना आसान नहीं है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी। वह बातें आज इनकी खुलकर सामने आ रही हैं कि किसी भी प्रकार से किसी भी तरीके के मुकदमे लगाओ और विपक्ष को खत्म करो। यह उनकी रणनीति का हिस्सा हो गया है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी को ईडी द्वारा नोटिस देना और चार्जशीट प्रस्तुत करना, इसी क्रम में देखा जा सकता है।

गोविंद सिंह डोटासरा में आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के अंदर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए थे और चुनाव के खत्म होते ही खातों को पुन: चालू कर दिया गया। कोई नतीजा नहीं निकला तो यह किस बात का प्रमाण है।

डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मामला अटका हुआ है, इस मामले में कोई बड़ा बलवा होने की इनको आशंका है। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए यह ईडी का प्रयोग कर रहे हैं और पूरे देश का ध्यान इस मुद्दे से हट जाए, ऐसा इनका प्रयास चल रहा है। डोटासरा बोले कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लोग चले गए हैं, उससे ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ईडी का सहारा ले रही है और देश का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जिनकी खुद की पार्टी में कोई नहीं सुन रहा है। मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं मान रहे हैं। वह कांग्रेस से उलझने का प्रयास न करें और ईडी के प्रवक्ता न बनें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कब से एजेंसी के प्रवक्ता हो गए जो एजेंसी की तरफ से बात कर रहे हैं।

Back to top button