गैस चूल्हे को बनाया शावर, शख्स का जुगाड़ देख सदमे में आ जाएंगे इंजीनियर!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फनी वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है, इसमें एक अरबी शख्स कार के अंदर बैठता है और सीट को अपने आप बाहर निकलते और अंदर जाते देखकर कहने लगता है- ‘टेक्नोलॉजिया…टेक्नोलॉजिया!’ जब से ये मीम वायरल हुआ, तब से लोग अजीबोगरीब जुगाड़ के वीडियोज पर यही ऑडियो लगाकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में एक शख्स का बाथरूम के शावर को लेकर गजब जुगाड़ देखकर लगा कि हमें भी इस वीडियो (Gas Chulha Shower Viral Video) के बारे में बताने से पहले यही कहना चाहिए- टेक्नोलॉजिया…टेक्नोलॉजिया! वो इसलिए क्योंकि शख्स ने गैस चूल्हे को शावर बना दिया है.
ट्विटर अकाउंट @SinghKinngSP पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो बड़ा ही मजेदार लग रहा है. इस वीडियो में गैस चूल्हे को शख्स ने शावर बना दिया है. उसने शावर की जगह पर बाथरूम की छत में चूल्हा फिक्स कर दिया है. पानी का पाइप उसी चूल्हे में लगा हुआ है. पाइप से पानी जा रहा है और चूल्हे से छेद के जरिए शावर की तरह पानी नीचे गिरा रहा है.
शावर की जगह लगा दिया चूल्हा
शख्स बाथरूम की फर्श पर बैठकर मजे से नहा रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- “ये टेक्नीक भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए!” बाथरूम की छत पर चूल्हे को उल्टा कर के फिक्स किया गया है. नीचे से पाइप को नले से फिक्स कर दिया गया है. जैसे ही पानी नीचे गिरता है, शख्स नहाने लगता है.