बिहार के इन जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार वासियों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें।

बिहार के कई जिलों में धूप छांव का खेल जारी है। आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, भोजपुर और बक्सर समेत 23 जिलों बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, और बारिश के आसार है।

इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं। वहीं पटना समेत कई इलाके में आसमान में घने बादल छा गए हैं। तेज हवा चल रही है। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो रही है।

सबसे अधिक बारिश भागलपुर में हुई
वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 18.4 एमएम भागलपुर में हुई। इसके बाद पूर्णिया में 10.5 एमएम और गोपालगंज में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस कारण मक्के की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। किसानों को गेहूं सुखाने में भी काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में सहरसा का तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गा है।

17 अप्रैल के बाद सही होगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ से अलग-अलग आ रहीं नम हवाओं की टकराहट से बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात हो रहा है। इससे बादल बनते रहेंगे। ऐसे मौसम में गरजने वाले बादल अधिक बनते हैं। 17 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद मौसम में बदलाव होगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश और वज्रापत को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

Back to top button