iQOO Z10 और iQOO Z10x भारत में लॉन्च, 7,300mAh तक की है बैटरी

iQOO ने भारत में अपनी Z सीरीज के नए स्मार्टफोन्स iQOO Z10 और iQOO Z10x लॉन्च किए हैं। ये फोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं जिसमें Snapdragon 7s Gen 3 और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट शामिल हैं। दोनों में 50-मेगापिक्सल डुअल कैमरा AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कीमत 13499 रुपये से शुरू होती है जो 16 अप्रैल से Amazon और iQOO स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
भारत में शुक्रवार को iQOO ने अपनी Z सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स, iQOO Z10 और iQOO Z10x को लॉन्च किया। Vivo के इस सब-ब्रांड के लेटेस्ट फोन्स दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। iQOO Z10 में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जबकि iQOO Z10x में MediaTek Dimensity 7300 SoC है। बेस मॉडल में 7,300mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, वहीं iQOO Z10x में 6,500mAh की बैटरी है। दोनों फोन्स Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करते हैं और इनमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए दोनों में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Z10, iQOO Z10x की भारत में कीमत
iQOO Z10 की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 21,999 रुपये है। वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये रखी गई है। ये फोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये तक हो सकती है।
iQOO Z10x की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये है। 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल्स की कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये रखी गई है। ये Ultramarine और Titanium कलर ऑप्शन्स में आता है। बैंक ऑफर्स के साथ इसकी प्रभावी कीमत 12,499 रुपये तक हो सकती है। दोनों फोन्स की सेल 16 अप्रैल से Amazon और iQOO India स्टोर के जरिए शुरू होगी।
iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z10 5G डुअल-सिम (Nano) सपोर्ट करता है और Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें 6.77-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 387ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। ये फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से पावर्ड है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में iQOO Z10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ है, साथ ही 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z10 में 5G, Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.2, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, GNSS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कम्पास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर्स हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड ब्लास्टर भी है। फोन को IP65 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा मिलती है।
iQOO Z10 में 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 163×76.40×7.93mm और वजन करीब 199 ग्राम है।
iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z10x में भी वही सिम, सॉफ्टवेयर और सेल्फी कैमरा है, जो वेनिला मॉडल में है। इसमें 6.7-इंच (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। यह MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज है।
कैमरा सेटअप में iQOO Z10x में 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर ऑटोफोकस के साथ और 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें भी 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेंसर्स के मामले में यह स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6 है। फोन में साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP64 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा है। iQOO Z10x में 6,500mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 165.70×76.30×8.0mm और वजन 204 ग्राम है।