Vivo V50e भारत लॉन्च

Vivo V50e भारत में लॉन्च हो गया है जिसमें आपको Eye-AF वाला कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5600mAh की तगड़ी बैटरी मिल रही है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी इसकी मोटाई सिर्फ 7.39 मिमी है यह अपनी केटेगरी का सबसे पतला डिवाइस बताया जा रहा है। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग पहले ही स्टार्ट हो गई है। चलिए जानें इसकी कीमत

वीवो ने भारत में अपना एक और दमदार फोन वीवो V50e लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी की पॉपुलर V-सीरीज के तहत पेश किया गया है। स्टाइल, पावर और कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन काफी ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। वीवो का यह V50e अपने स्लिम और स्लीक डिजाइन के साथ एक 5,600mAh की दमदार बैटरी भी ऑफर कर रहा है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी इसकी मोटाई सिर्फ 7.39 मिमी है, यह अपनी केटेगरी का सबसे पतला डिवाइस बताया जा रहा है। चलिए पहले फोन की कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Vivo V50e की कीमत और खास लॉन्च ऑफर
कंपनी ने इस फोन को दो अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है। जिसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB वैरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये रखा गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू में पेश किया गया है। बता दें कि इस डिवाइस की प्री-बुकिंग पहले ही स्टार्ट हो गई है और डिवाइस 17 अप्रैल से वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और पूरे देश में रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

फोन को और भी सस्ते में खरीदने के लिए आप कुछ ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं क्योंकि वीवो ने कई लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा की है। HDFC या SBI कार्ड का इस्तेमाल करके 10 परसेंट तक की छूट ले सकते हैं, साथ ही Servify और Cashify जैसे प्लेटफॉर्म से तो पुराने फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। डिवाइस पर छह महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।

Vivo V50e के स्पेक्स और फीचर्स
वीवो के इस नए दमदार फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है। फोन में 6.77-इंच का बड़ा क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन की डिस्प्ले डीप कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर्स और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। फोन में 4nm प्रोसेस पर बना मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस में 8GB RAM और एक्स्ट्रा 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है।

इसके अलावा V50e में मल्टीटास्किंग और बैकग्राउंड ऐप मैनेजमेंट की सुविधा मिल रही है। कंपनी का कहना है कि यह एक साथ 27 ऐप्स तक संभाल सकता है। स्लीक डिजाइन होने के बाद भी फोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी और 90W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट मिल रहा है जो कि Vivo V-सीरीज के फोन में अब तक की सबसे फास्ट चार्जिंग है।

Vivo V50e के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के मामले में तो फोन काफी ज्यादा एडवांस लग रहा है क्योंकि इसमें लो लाइट में भी शार्प और स्टेबल फोटो के लिए OIS के साथ Sony IMX882 का 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। यही नहीं फोन का कैमरा सिस्टम सोनी के मल्टीफोकल प्रो पोर्ट्रेट फीचर को भी सपोर्ट करता है। रियर कैमरा सेटअप में 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है, जो लैंडस्केप और ग्रुप शॉट्स के लिए बेस्ट है।

सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 92-डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 50-मेगापिक्सल का Eye-AF वाला कैमरा है, जो इसे ग्रुप सेल्फी के लिए एकदम बेस्ट फोन बना सकता है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, जिसमें क्रिएटिव शूटिंग के लिए माइक्रो मूवी, स्लो-मो और डुअल व्यू जैसे एक्स्ट्रा मोड्स भी मिल रहे हैं। फोन में इसके साथ ही वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो मोड भी मिल रहा है।

कमाल के AI फीचर्स
फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में भी खराब नहीं होगा। फोन में खास अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड भी मिल रहा है। फोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है। Vivo डिवाइस को तीन साल के Android OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच ऑफर कर रहा है।

यही नहीं फोन में भर-भर के AI फीचर्स भी मिल रहे हैं, AI इमेज एक्सपेंडर, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट असिस्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, सर्किल टू सर्च और AI स्क्रीन ट्रांसलेशन शामिल हैं। इसे अलावा, डिवाइस में AI इरेजर 2.0 भी दिया गया है।

Back to top button