भारत में मौजूद 5 झरने हैं बेहद खूबसूरत, देखते ही छूमंतर होगा सारा स्ट्रेस

अप्रैल–मई के महीने में लोग अक्सर घूमने के लिए ऐसी जगहें ढूंढते हैं जहां ठंडक प्राकृतिक खूबसूरती और भीड़-भाड़ से थोड़ी दूरी मिल सके। झरनों की बात करें तो मानसून के समय ये अपनी पूरी रौनक में होते हैं लेकिन भारत के कुछ झरने (Beautiful Waterfalls In India) ऐसे भी हैं जो अप्रैल–मई के मौसम में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आइए जानें।
भागदौड़ भरी जिंदगी, काम का प्रेशर और ऊपर से गर्मी का कहर! ऐसे में, अगर मन करता है कि कहीं जाकर सुकून की सांस ली जाए, तो नेचर से बेहतर साथी कोई हो ही नहीं सकता और जब बात हो भारत के सबसे जादुई नजारों की, तो झरनों की खूबसूरती किसी मेडिटेशन से कम नहीं लगती है।
यहां गिरते पानी की आवाज, आसपास की हरियाली और ठंडी हवा मिलकर ऐसा माहौल बना देती हैं कि मन एकदम तरोताजा हो जाता है। अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में स्ट्रेस को कह देना चाहते हैं ‘गुडबाय’ और तलाश रहे हैं एक ऐसा स्पॉट जहां शांति और मस्ती दोनों एक साथ मिले, तो ये 5 खूबसूरत झरने (Must-Visit Waterfalls India) आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए।
दूधसागर झरना, गोवा
गोवा सिर्फ समुद्र तटों के लिए नहीं, बल्कि अपने शानदार दूधसागर झरने के लिए भी मशहूर है। मांडवी नदी पर स्थित यह झरना लगभग 310 मीटर ऊंचा है और इसका गिरता पानी दूर से सचमुच दूध जैसा लगता है – शायद इसी वजह से इसका नाम “दूधसागर” पड़ा।
मानसून के समय यह झरना अपने पूरे शबाब पर होता है।
पास से गुजरती ट्रेन और झरने का नजारा मानो किसी फिल्म का सीन हो।
कैसे पहुंचें: गोवा से करीब 60 किलोमीटर दूर है। ट्रैकिंग और जीप सफारी के जरिए आप यहां पहुंच सकते हैं।
जोग फॉल्स, कर्नाटक
कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित जोग फॉल्स भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। चार धाराओं में गिरता ये झरना किसी प्राकृतिक चमत्कार से कम नहीं लगता।
बारिश के मौसम में इसकी रफ्तार और आवाज रोमांच पैदा करती है।
आसपास का घना जंगल और घाटियां इसे और भी खास बनाती हैं।
कैसे पहुंचें: बंगलुरु से करीब 400 किमी दूर, बस और ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
नोहकलिकाई फॉल्स, मेघालय
मेघालय के चेरापूंजी में स्थित यह झरना भारत के सबसे ऊंचे झरनों में गिना जाता है। करीब 1115 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और उसके पीछे छिपी कहानी इसे और भी खास बनाती है।
झरने का नजारा देखने के लिए खास व्यू पॉइंट बना है।
आसपास बादल ऐसे छाए रहते हैं मानो झरना आसमान से उतर रहा हो।
कैसे पहुंचें: शिलॉन्ग से चेरापूंजी तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
बेधिया झरना, झारखंड
झारखंड के रांची जिले में स्थित बेधिया झरना कम मशहूर होने के बावजूद बहुत सुंदर है। चारों ओर फैली हरियाली, चट्टानों से टकराता पानी और शांत वातावरण – यह जगह एकदम मेडिटेशन जैसी फीलिंग देती है।
यह जगह भीड़-भाड़ से दूर है, जिससे आपको प्रकृति के करीब जाने का पूरा मौका मिलता है।
यहां आप पिकनिक, फोटोग्राफी और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं।
कैसे पहुंचें: रांची से टैक्सी या लोकल बस के जरिए यहां पहुंचा जा सकता
अथिराप्पिली फॉल्स, केरल
केरल के त्रिशूर जिले में स्थित अथिराप्पिली फॉल्स को ‘भारत का नियाग्रा फॉल्स’ भी कहा जाता है। यहां का वातावरण, हरियाली और झरने की ताकत – सब मिलकर एक जादुई एहसास देते हैं।
यह झरना कई फिल्मों की शूटिंग लोकेशन रह चुका है (जैसे ‘बाहुबली’ और ‘रावण’)।
सुबह-सुबह का नजारा दिल को छू जाता है।
कैसे पहुंचें: कोच्चि से लगभग 70 किलोमीटर दूर है, टैक्सी या बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
अगर आप वाकई ऑफिस के 9 to 5 वाले स्ट्रेस से छुटकारा पाना चाहते हैं और प्रकृति के करीब कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो गर्मी के मौसम में इन झरनों की ट्रिप जरूर प्लान करें। हर झरना अपनी एक अलग कहानी कहता है और उसकी गूंज आपके दिल और दिमाग में लंबे समय तक रहती है।