छोटी-सी काली ड्रेस पहन डिस्को आई ‘लड़की’, टांगें देख मचल गया मन, चेहरा देखते ही टूट गया मर्दों का दिल!

आज के समय में लोग काफी ओपन माइंडेड हो गए हैं. पहले जहां अगर किसी लड़के को कान में बालियां पहने भी देख लिया जाता था, तो हंगामा हो जाता था. वहीं अब तो लड़के खुलकर फैशन एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स भी लड़कियों की तरह गेटअप कर रैम्प पर आ रहे हैं और चर्चा बटोर रहे हैं. इसके अलावा अब जेंडर बेस्ड मेकअप और ड्रेसअप का कांसेप्ट भी पुराना हो गया है.
कुछ समय पहले विदेशों में लड़कों को लड़कियों की तरफ गेटअप कर घूमते देखा जाता था. लेकिन अब भारत में भी ऐसे मामले देखने को मिलने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक बार में रिकॉर्ड किया गया वीडियो शेयर किया गया, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. यहां एक छरहरी काया वाली लड़की या यूं कहें कि लड़के को देख लोग हैरान रह गए. काली सी ड्रेस पहले नाचते इस शख्स के पहनावे और चालढाल से लोगों ने उसे लड़की समझ लिया. लेकिन जब उसके चेहरे पर नजर पड़ी तो सबका मुंह खुला रह गया.
लहराते बालों के पीछे सीक्रेट
वीडियो में बार में डांस करते एक शख्स को रिकॉर्ड किया गया. वीडियो की शुरुआत में उसके पैर दिखाए गए. चिकने पांव के ऊपर उसकी काली फ्रिल वाली ड्रेस कहर ढा रही थी. डांस करने का अंदाज और कमर की लचक ने लोगों का दिल जीता ही था कि तभी कैमरे ने उसके चेहरे पर फोकस कर दिया. सबके होश ही उड़ गए. लड़की की ड्रेस में नाचते इस लड़के के चेहरे पर तो बड़ी-बड़ी मूंछें थी. इसे देखकर कई लोगों का दिल टूट गया.
ये कैसा धोखा?
इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. इसे कई लोगों ने अपने साथ दिखा बताया. एक ने लिखा कि बस वो प्यार में पड़ने ही वाला था कि ये धोखा हो गया. वहीं एक ने लिखा कि ये गलत बात है. ऐसा नहीं करना चाहिए. टांगें देखकर उसे लगा था कि अब उसे अपना सच्चा प्यार मिल गया है लेकिन ये तो उसके साथ धोखा हो गया. इस मजेदार वीडियो को अभी कई कई बार देखा जा चुका है.