मुंह है या मगरमच्छ का जबड़ा? महिला ने तोड़ा सबसे बड़े मुंह का रिकॉर्ड

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका मुंह कितना बड़ा खुल सकता है? ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं सोचते, लेकिन अमेरिका की एक महिला ने अपने बड़े मुंह से ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. इस महिला ने न सिर्फ एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अपने मुंह में 10 पैटी वाला बर्गर (जिनमें 10 टिक्की होती है) फिट करके सबको चौंका दिया. पहली बार में इस महिला के बारे में जानने के बाद आप भी कहेंगे कि इसके पास मुंह है या मगरमच्छ का जबड़ा? अमेरिका के अलास्का के केचिकन शहर में रहने वाली मैरी पर्ल ज़ेल्मर रॉबिन्सन (Marie Pearl Zellmer Robinson) ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उनके मुंह की चौड़ाई 7.62 सेंटीमीटर (2.98 इंच) है और इसके साथ ही वो दुनिया की सबसे बड़े मुंह वाली महिला बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सामंथा राम्सडेल (Samantha Ramsdell) के नाम था, जिनके मुंह की चौड़ाई 2021 में 2.56 इंच मापी गई थी.

बता दें कि मैरी ने सामंथा के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वो भी पूरे 0.42 इंच के अंतर से. इस बारे में मैरी ने बताया, “मुझे हमेशा से पता था कि मेरा मुंह बहुत बड़ा है. बचपन में मेरे सात भाई-बहन थे और हम सब अक्सर अपने मुंह में तरह-तरह की चीजें डालकर मस्ती करते थे.” वो हंसते हुए कहती हैं, “लोग कहते थे कि लाइटबल्ब मुंह में मत डालो, वो फंस जाएगा. लेकिन मेरा मुंह इतना बड़ा था कि वो कभी फंसा ही नहीं.” मैरी ने बचपन में बड़े-बड़े सामान अपने मुंह में डालकर भाई-बहनों को हैरान कर देती थीं और अब उसी आदत ने उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला दिया. मैरी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने रिकॉर्ड की खुशी जाहिर की. इस वीडियो में वो अपने मुंह में कई हैरान करने वाली चीजें डालती दिखीं, जिनमें पांच जेंगा ब्लॉक्स का ढेर, एक बेसबॉल और एक खाने का टिन. मैरी ने बताया, “ये मेरे लिए हमेशा से एक मज़ाक जैसा था. मैं बचपन में साढ़े तीन जेंगा ब्लॉक्स अपने मुंह में डाल लेती थी और सब हैरान हो जाते थे.”

मैरी के इस रिकॉर्ड की वजह उनके जबड़े की खास बनावट है. उन्होंने बताया, “मेरा जबड़ा थोड़ा पीछे की तरफ है और मुझे लगता है कि ये मेरे कान के पास तक जाता है. ज्यादातर लोगों का जबड़ा ऐसा नहीं होता, इसलिए वो अपना मुंह इतना चौड़ा नहीं खोल पाते.” मैरी का कहना है कि जब वो अपना निचला जबड़ा नीचे करती हैं, तो उनके मुंह की मांसपेशियां और टेंडन्स रास्ते में नहीं आते, जिससे वो अपना मुंह और ज्यादा खोल पाती हैं. बता दें कि मैरी और उनके पति मिलकर एक कूरियर कंपनी चलाते हैं, जिसका नाम है केच-ए-कूरियर. लेकिन मैरी का सपना हमेशा से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का था. उन्होंने बताया कि 2013 में वो एक और रिकॉर्ड का हिस्सा बनने से चूक गई थीं, जब उनके शहर में 1,976 लोगों ने सबसे बड़े वेलिंगटन बूट रेस का रिकॉर्ड बनाया था. उस दिन मैरी को काम की वजह से जाना पड़ा और वो इस मौके से चूक गईं. लेकिन जब मैरी ने ऑनलाइन एक वीडियो देखा, जिसमें सबसे बड़े मुंह वाले पुरुष और महिला रिकॉर्ड होल्डर्स की बात हो रही थी, तो उन्हें लगा कि वो इसे हासिल कर सकती हैं.

Back to top button