भिवानी में शिक्षा विभाग की कार्रवाई: छुट्टी के दिन लग रही थी निजी स्कूलों में क्लास

महावीर जयंती के चलते सरकारी अवकाश घोषित है, बावजूद इसके निजी स्कूलों ने बच्चों की कक्षाएं लगाई। शहर की सड़कों पर भी सुबह स्कूली वाहन दौड़ते नजर आए। इसी के चलते खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने पहले सड़क पर स्कूली वाहनों को रोककर पूछताछ की।

सरकारी अवकाश के बावजूद शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में निजी स्कूल खुले मिले वहीं बिना मान्यता के चल रही शिक्षा अकादमियों के अंदर कक्षा कक्ष में बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर बच्चों की तत्काल प्रभाव से छुट्टी कराई वहीं निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

बतां दे कि वीरवार को महावीर जयंती के चलते सरकारी अवकाश घोषित है, बावजूद इसके निजी स्कूलों ने बच्चों की कक्षाएं लगाई। शहर की सड़कों पर भी सुबह स्कूली वाहन दौड़ते नजर आए। इसी के चलते खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने पहले सड़क पर स्कूली वाहनों को रोककर पूछताछ की। इसके बाद निजी स्कलों में पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान कक्षा में बैठे बच्चों से भी पूछताछ की।

शहर की महम रोड स्थित एक शिक्षा अकादमी में तो बच्चों की कक्षाएं सुबह से ही लगाई गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में बच्चों की कक्षाएं न लगाई जाएं। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने करीब पांच से छह निजी स्कूल और शिक्षा अकादमियों में पहुंचकर इन्हें बंद कराया।

Back to top button