‘मेरी मां को चंदन इतना पसंद आया कि…’ प्यार की खातिर अमेरिका से गांव आ गई महिला

अमेरिका में रहने वाली एक महिला को एक भारतीय से इस कदर प्यार हो गया कि वह सात समंदर पार से हजारों किलोमीटर का सफर करके भारत आई और यहां के एक युवक से ब्याह रचा लिया. इस महिला का नाम जैकलिन फोरेरो है, जो पेशे से फोटोग्राफर हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले चंदन से शादी करने का फैसला किया है.

इनकी प्रेम कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, जो इंस्टाग्राम पर महज एक ‘Hi’ से शुरू हुई थी. जैकलिन ने फिर चंदन की प्रोफाइल पर जब पहली बार नजर डाली, तो उनकी सादगी और गर्मजोशी पर फिदा हो गई. वह चंदन से इस कदर प्रभावित हुईं कि खुद ही पहले मैसेज कर दिया. दोनों की बातचीत शुरू हुई और देखते ही देखते वो चैट्स दिल की बातों में बदल गईं.

14 महीने की ऑनलाइन डेटिंग के बाद फिर जैकलिन अपनी मां के साथ भारत आ गईं. उन्होंने लिखा कि उनकी मां को चंदन इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद इस रिश्ते को पूरा सपोर्ट दिया.

जैकलिन ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया, ‘मैंने चंदन को सबसे पहले मैसेज किया. उनकी प्रोफाइल देखकर समझ आ गया कि वह न सिर्फ एक गहरे धार्मिक व्यक्ति हैं, बल्कि कला, फोटोग्राफी और म्यूज़िक के लिए भी जुनून रखते हैं- जो मेरी पसंद से मेल खाता है.’

हालांकि दोनों के बीच 9 साल का उम्र का फासला है, लेकिन जैकलिन के मुताबिक, लोगों की राय मिली-जुली रही. कुछ उनके इस रिश्ते की आलोचना करते दिखे तो कुछ ने सपोर्ट भी किया.

एक यूजर ने लिखा, ‘9 साल कुछ नहीं हैं, मेरे और मेरे पति के बीच 10.7 साल का फर्क है. अगर भगवान ने रास्ता दिखाया है, तो पीछे मत देखो.’ एक अन्य ने कहा, ‘आप दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने रोती हुई इमोजी डालते हुए कहा- ‘अब यही देखना था हमें…’

इन सबके बावजूद, जैकलिन ने लिखा, ‘हमारे बीच सब कुछ भगवान की मर्ज़ी से हुआ है और वही हमें आगे ले जाएंगे.’ जैकलिन और चंदन का अब एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वे अपनी लव स्टोरी और जिंदगी की झलकियां शेयर करते हैं. उनके चैनल की बायो में लिखा है, ‘एक तलाकशुदा ईसाई मां, जो विश्वास से जुड़ा प्यार ढूंढ़ रही थी, उसे आंध्र प्रदेश के एक गांव में इंस्टाग्राम के जरिये मिला जीवनसाथी.’

Back to top button