‘मेरी कमाई खाते हो, मुझपे ही गुस्सा दिखाओगे?’ बीवी का बीच सड़क तमाशा, कॉलर पकड़- दे थप्पड़-दे थप्पड़!

सोचिए, आप बाजार में खड़े हैं, अचानक एक महिला अपने पति की कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देती है. आप चौंक जाते हैं, लोग तमाशा देखते रहते हैं लेकिन कोई कुछ नहीं करता. दरअसल, एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक महिला अपने पति को बीच सड़क पर थप्पड़ पर थप्पड़ मारती नजर आ रही है. वीडियो सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया.
यह घटना एक दुकान के बाहर की बताई जा रही है, जहां महिला ने अपने पति को सबके सामने खरी-खोटी सुनाया और कई बार थप्पड़ मारे. वीडियो में महिला गुस्से में कहती है, ‘मेरी कमाई खाते हो, मुझपे ही गुस्सा दिखाओगे?’ यह कहते हुए वह पति का कॉलर पकड़ती है और लगातार मारती रहती है. वहीं पति खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन न तो कोई उसका साथ देता है, न ही बीच-बचाव करता है बस सब देख रहे हैं और वीडियो बनाने में मग्न हैं.
वीडियो जैसे ही X पर शेयर किया गया, देखते ही देखते वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इसे देखा और हजारों ने इस पर रिएक्शन दिया. एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘किसी को ये हक किसने दिया कि वो अपने पति को सार्वजनिक रूप से यूं जलील करे?’ एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, ‘क्या बीवी, पति को मारना अब एक ट्रेंड बन गया है? या ये पहले से होता था, बस अब रिकॉर्ड होने लगा है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘उसने नौकरी खोई है, इज्जत नहीं. ये वीडियो बताता है कि हम अब भी कितना पीछे हैं जब बात इंसान की इज्जत की आती है.’ कई लोगों का कहना है कि अगर यही काम कोई मर्द करता, तो लोग तुरंत पुलिस बुला लेते. लेकिन जब एक महिला पति को थप्पड़ मारती है, तो कई बार लोग इसे मजाक समझ लेते हैं या चुप रहते हैं.
इस घटना ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि घरेलू हिंसा सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं है. पुरुष भी इसकी चपेट में आते हैं, बस फर्क ये है कि उनकी आवाज कम सुनाई देती है.