स्टेनोग्राफर भर्ती के कौशल परीक्षण की शहर सूचना पर्ची जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा की शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेस सी, डी भर्ती 2024 के कौशल परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर एसएससी स्टेनोग्राफर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने नवीनतम नोटिस में कहा, “स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2024 के कौशल परीक्षण के उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से लॉग इन करके 07.04.2025 से अपने परीक्षा शहर का विवरण देख सकते हैं।”
11 अप्रैल तक करें ये काम
आयोग ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने ‘खुद के लिए स्क्राइब’ का विकल्प चुना है, उन्हें 11 अप्रैल दोपहर 1:59 बजे तक वेबसाइट पर अपने स्क्राइब का विवरण दर्ज करके पंजीकरण करना होगा। स्क्राइब के लिए पंजीकरण परीक्षा शहर प्रदर्शित होने के बाद ही संभव होगा।
दो दिन पहले मिलेगा स्क्राइब एंट्री पास
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षाओं के लिए ‘प्रवेश प्रमाणपत्र’ और ‘स्क्राइब एंट्री पास (स्वयं स्क्राइब के लिए)’ परीक्षा की तिथि से दो दिन पहले डाउनलोड के लिए जारी किया जाएगा।
नोटिस में लिखा है, “इसे आयोग की वेबसाइट (ssc.gov.in.) पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से इसी तरह से एक्सेस किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग की वेबसाइट पर 8 जनवरी 2025 को प्रकाशित नोटिस में उपलब्ध हैं।”
अपने पास रखें एडमिट कार्ड की अतिरिक्त प्रति
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त प्रति डाउनलोड करके रख लें, क्योंकि एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड की एक प्रति आयोग द्वारा परीक्षा के दौरान अपने पास रख ली जाएगी। ऐसे में भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवारों को अपने पास इसकी एक अतिरिक्त प्रति रखनी चाहिए।