Vivo T4 5G में मिलेगी ‘अल्ट्रा-ब्राइट’ डिस्प्ले और 7300mAh की बड़ी बैटरी

Vivo जल्द ही भारत में अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन ला रहा है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। लॉन्च से पहले ही फोन के कुछ खास फीचर्स सामने आ गए हैं। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है और इसमें 7300mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जो इसे और भी दमदार बना देगा।
Vivo चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी पिछले कुछ वक्त से बजट, मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में धूम मचा रही है। कंपनी एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी एक और नया फोन पेश करने की तैयारी में है।
दरअसल कंपनी जल्द ही Vivo T4 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत T4x से ज्यादा होने का दावा किया जा रहा है, जिसे पिछले महीने भारत में 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग T4 के लॉन्च से पहले, MySmartPrice ने डिवाइस के कुछ खास फीचर की भी जानकारी दी है जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी
फ्लिपकार्ट पर भी इस नए फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है और यहां बताया गया है कि यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी ऑफर करेगा। टीजर से यह भी संकेत मिलता है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन चिपसेट देखने को मिल सकता है और फोन में कर्व्ड स्क्रीन मिल सकती है।
Vivo T4 5G में क्या-क्या मिल सकता है खास?
Vivo T4 5G में अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे ब्राइट क्वाड-कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि फोन में 5,000 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल सकता है, जो कड़ी धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी ऑफर कर सकता है।
हालिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि T4 में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो 820K+ का AnTuTu स्कोर देगा। जबकि 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि T4 दो कलर ऑप्शन एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे में आएगा।
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि T4 में ड्यूल कैमरा सेंसर और अंदर एक रिंग एलईडी फ्लैश के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। साथ ही एक अन्य लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,300mAh की बड़ी बैटरी ऑफर कर सकता है।
Vivo T4 5G की संभावित कीमत
बताया जा रहा है कि Vivo T4 5G इस महीने के लास्ट तक लॉन्च होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 की कीमत लॉन्च के टाइम 19,999 रुपये थी। इसलिए, यह संभावना है कि T4 भी भारत में इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है।