छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर निकाली भर्ती

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) पदों भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। जारी सूचना के मुताबिक, कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे।
ये हैं छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तारीख- 2 अप्रैल, 2025
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होने की तिथि- 7 अप्रैल, 2025
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि- 5 मई, 2025 (शाम 5 बजे)
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख-3 मई, 2025 (शाम 5 बजे)
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख-5 मई, 2025 (शाम 5 बजे)
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 6 जून, 2025
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा तिथि का आयोजन- 15 जून, 2025
CG Vyapam ADEO Vacancy 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रामीण विकास में पीजी उपाधि/ पीजी पत्रोपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेरि सूची प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों का 85 फीसदी वेटेज देते हुए तैयार की जाएगी। सके अलावा, 15 अंक, उन अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे, जो ग्रामीण विकास में पीजी उपाधि/ पीजी पत्रोपाधि धारित करते हों।
CG Vyapam ADEO Jobs 2025: ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए और उसमे दी गई डिटेल्स को ठीक ढंग से पढ़ना चाहिए।