साधारण इंसान जैसी जीती रही महिला, फिर 80 की उम्र हुआ वो खुलासा

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’. ये कहावत तो हम सभी ने सुनी है. साथ ही ऐसे कई मामले भी सामने आते रहते हैं, जहां पर चमत्कारी ढंग से लोग जिंदा बच जाते हैं. लेकिन जब लोगों को उन घटनाओं के बारे में पता चलता है, तो उस सच्चाई को जानने के बाद उनके होश उड़ जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही 80 साल की बुजुर्ग महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर भी हैरान रह गए. ये महिला रूस के साखालिन क्षेत्र (Sakhalin Region, Russia) की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर इस महिला की कहानी वायरल हो रही है. दरअसल, इस महिला ने अपना CT स्कैन करवाया और रिपोर्ट में जो सामने आया, उसे देखकर महिला भी हैरान रह गई इतने सालों से साधारण इंसान की तरह जिंदगी जी रही महिला के रिपोर्ट से पता चला कि उसके दिमाग के अंदर 3 सेमी की धातु की सूई मौजूद, जो जन्म के बाद से ही वहां थी. हालांकि, महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया.
सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जब हमने इस मामले की जांच की तो पता चला कि ये मामला साल 2023 का है. उस दौरान साखालिन स्वास्थ्य मंत्रालय (Sakhalin Health Ministry) ने इस महिला के CT स्कैन की तस्वीरें जारी करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया. डॉक्टरों का मानना है कि ये सूई उसके मां-बाप ने जन्म के ठीक बाद उसके दिमाग में डाली थी. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन जंग के दिनों में रूस में ऐसा होना आम था. उस वक्त गरीबी और भुखमरी इतनी थी कि कुछ मां-बाप अपने बच्चों को पाल नहीं पाते थे. ऐसे में वो पतली सूई को बच्चे के सिर के नरम हिस्से फॉन्टानेल में डाल देते थे. वे ऐसा इसलिए करते थे, ताकि बच्चा मर जाए. ये हिस्सा बाद में बंद हो जाता था और कोई सबूत नहीं बचता था. मंत्रालय ने लिखा, “भुखमरी के दिनों में ऐसा अक्सर होता था. एक पतली सूई बच्चे के फॉन्टानेल में डाली जाती थी, जिससे दिमाग खराब हो जाता था. फिर वो हिस्सा जल्दी बंद हो जाता था और जुर्म का निशान मिट जाता था.”
लेकिन ये महिला कैसे बच गई, ये समझ से परे है. शायद उसके मां-बाप ने इसे चमत्कार माना और उसे जिंदा छोड़ दिया. सबसे हैरानी की बात ये है कि 80 साल तक जिंदा रही इस महिला को कभी सिरदर्द तक नहीं हुआ. अगर ये CT स्कैन न हुआ होता, तो उसे कभी पता ही नहीं चलता कि उसके दिमाग में सूई है. तब डॉक्टरों ने कहा था कि उसकी उम्र की वजह से सूई निकालने की सर्जरी खतरनाक होगी. उनका मानना था कि ये सूई अब उसके लिए खतरा नहीं है, तो इसे वैसे ही छोड़ दिया जाए. वो अपनी जिंदगी पहले की तरह जीती रहेगी, बस डॉक्टर की निगरानी में रहेगी. इस महिला की कहानी सुनकर सब हैरान हैं कि कैसे वो इतने साल दिमाग में सूई के साथ जीती रही. बता दें कि पहले भी ऐसा एक मामला 2020 में सामने आया था, जब एक चीनी महिला के दिमाग में दो सूई मिली थी और उसे भी कुछ याद नहीं था.