ऑनलाइन हुई सेटिंग, पहली डेट पर पहुंची लड़की, बॉयफ्रेंट ने बताया ऐसा ‘शौक’ उल्टे पांव ही भाग गई!

आजकल के डेटिंग ऐप्स पर प्यार ढूंढ़ना जितना आसान लगता है, असलियत में उतना ही डरावना भी हो सकता है. कई बार लोग अजनबियों से मिलते हैं, बातचीत करते हैं और फिर ऐसे खुलासे होते हैं जिनके बारे में वो सोच भी नहीं सकते. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसका एक्सपीरियंस सिर्फ अजीब नहीं बल्कि डरावना भी था.
दरअसल, यह कहानी है हन्ना डेविस की, जिसने अपने इस अनोखे और खौफनाक डेटिंग अनुभव को टिकटॉक पर शेयर किया. जब एक फॉलोअर ने उनसे अपने सबसे अजीब डेट के बारे में बताने को कहा, तो उन्होंने वो किस्सा सुनाया जिसे सुनकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएं.
हन्ना ने बताया कि ये घटना साल 2019 की है, जब उनका एक लंबा रिलेशनशिप टूट गया था. उस ब्रेकअप के बाद उन्होंने पहली बार डेटिंग ऐप्स पर जाना शुरू किया. वह सालों से रिलेशन में थीं, इसलिए उन्हें सिंगल लाइफ और डेटिंग ऐप्स की दुनिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. कुछ समय बाद उनकी बात एक ऐसे शख्स से हुई, जो उन्हें पहली नजर में ही अच्छा लगा. दोनों ने करीब दो हफ्तों तक रोजाना चैट की और फिर उस शख्स ने हन्ना से एक पब में मिलने को कहा. हन्ना ने हां कर दीया. लेकिन उस इंसान का व्यवहार डेट के करीब आते-आते थोड़ा अजीब होता जा रहा था. उसने उन्हें फुल-बॉडी न्यूड्स भी भेजे, जिसे हन्ना ने उस वक्त ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और सोचा कि शायद यही डेटिंग का तरीका होता है.
जब दोनों पब में मिले, तो हन्ना ने cheesy garlic mushrooms ऑर्डर किए. उस शख्स ने पहले बताया था कि वह वेगन है लेकिन दूसरों को क्या खाना है, उससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता बस सामने न खाएं. लेकिन जैसे ही हन्ना ने अपनी प्लेट ऑर्डर की, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने कहा कि पनीर खाना जानवरों को टॉर्चर करने जैसा है, और इस तरह हन्ना भी ‘जानवरों की हत्या’ कर रही हैं. इन सब के बाद हन्ना डर गई लेकिन उसे लगा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. फिर बातचीत के दौरान वह शख्स अपनी ‘बकेट लिस्ट’ की बात करने लगा. उसने कहा कि उसकी सबसे बड़ी ख्वाहिश है ‘इंसानी मांस खाना’.
डेट के बाद हन्ना ने उस शख्स से कभी बात नहीं की. लेकिन उसे ये समझ नहीं आया कि हन्ना ने दूसरी बार मिलने से इनकार क्यों किया. हन्ना की टिकटॉक वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया. किसी ने कहा, ‘इंसानों का मांस खाना चाहने वाला वेगन? वाह भाई वाह!’ वहीं एक वेगन व्यक्ति ने हन्ना से माफी मांगते हुए कहा, ‘हम सब ऐसे नहीं होते, सॉरी.’ एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, ‘जानवर का मांस गलत, इंसान का मांस सही शायद यही नया वेगन नियम है.’