iPhone 15, iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर!

 अगर आप काफी टाइम से iPhone अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल एप्पल का प्रीमियम रीसेलर iNvent इस वक्त अपने बिग डील डेज सेल के तहत iPhone 15, iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि इस ऑफर का लाभ आप 15 अप्रैल तक ले सकते हैं। सेल में आप इन प्रीमियम मॉडल्स को अब तक की सबसे कम कीमतों पर अपना बना सकते हैं। साथ ही डील को और भी बेहतर बनाने के लिए एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें…

iPhone 15 की कम हुई कीमत

एप्पल ने 2023 में इस फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी ये डिवाइस एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर 69900 रुपये में लिस्टेड है लेकिन आप फोन को iNvent की वेबसाइट से डिस्काउंट के साथ सिर्फ 62900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि अमेजन पर तो फोन 61,400 रुपये की कीमत के साथ और भी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। इस वक्त यह एक बेहतरीन डील बन गई है। हालांकि iNvent फोन पर खास बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है। जी हां,   अगर आप ICICI, Kotak या Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 3 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं जिससे फोन की फाइनल प्राइस   सिर्फ 59,900 रुपये रह जाती है।

iPhone 15 के कुछ खास फीचर्स

एप्पल के इस डिवाइस में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और डायनेमिक आइलैंड नॉच देखने को मिलता है। फोन A16 बायोनिक चिप से लैस है और इसमें 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। डिवाइस USB-C चार्जिंग सपोर्ट भी देता है, जो इसे एक बेहतरीन अपग्रेड बना देता है।

iPhone 16, iPhone 16 Plus पर Discount

एप्पल ने पिछले साल नया iPhone 16 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन अभी यह फोन iNvent पर 9,400 रुपये की फ्लैट छूट के बाद सिर्फ 70,500 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर अप्लाई करने के बाद फोन की कीमत और कम होकर 66,500 रुपये रह जाती है। हालांकि अमेजन पर अभी इस फोन की कीमत 73,900 रुपये है। यही नहीं प्लेटफॉर्म पर बड़ी स्क्रीन वाला iPhone 16 Plus भी सस्ते में मिल रहा है जिसे कंपनी ने 89,900 रुपये में लॉन्च किया था, अब 80,500 रुपये में बिक रहा है। वहीं इस फोन पर खास बैंक ऑफर के साथ 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इसका लास्ट प्राइस 76,500 रुपये रह जाता है।

iPhone 16, iPhone 16 Plus के खास फीचर्स  

एप्पल के इन दोनों लेटेस्ट डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावरफुल A18 चिप देखने को मिल रहा है, जो एप्पल इंटेलिजेंस को भी सपोर्ट करता है और हाई-एंड गेमिंग के लिए भी बेस्ट है। iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि प्लस मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में बेहतर कैमरा कंट्रोल के लिए नया कैमरा कंट्रोल बटन और एक विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी दिया गया है।

Back to top button