मोगा में हादसा: फुटपाथ से टकराकर खेतों में गिरी कार, तीन की माैत

मोगा बरनाला नेशनल हाईवे पर गांव बोडो में एक स्विफ्ट कार की एक्सीडेंट हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार की हालत देख कर पता लगा कि कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर खेत में जाकर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।

मोगा बरनाला नेशनल हाइवे पर गांव बोडो में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 2 बजे हुई है। स्विफ्ट कार फुटपाथ से टकराकर खेतों में जा गिरी।

सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे लोगों ने बंधनीकलां थाने में सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से कार से तीनों शवों को बाहर निकाल कर मोगा सिविल अस्पताल पहुंचाया। तीनों मृतक में से दो की पहचान परमिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह गांव रनिया का रहने वाला है। एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाया।

समाज सेवा सोसाइटी में सदस्य गुरसेवक सिंह संन्यासी ने बताया कि सुबह एक थाना बंधनीकलां से एक सूचना मिली थी कि मोगा बरनाला नेशनल हाईवे पर गांव बोडो में एक स्विफ्ट कार की एक्सीडेंट हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार की हालत देख कर पता लगा कि कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर खेत में जाकर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट देर रात को हुआ। मौके से तीनों डेड बॉडी को मोगा सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रख दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, हरप्रीत सिंह की 13 अप्रैल को शादी होनी थी।

Back to top button