बिना टिकट घूमने के लिए बेस्ट हैं Delhi की 5 जगहें

अगर आप Delhi में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दिल्ली में कई ऐसी शानदार जगहें हैं जहां आप बिना कोई टिकट लिए एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दिल्ली की 5 बेस्ट फ्री एंट्री वाली जगहें (Free Places To Visit In Delhi) जहां आप वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं।
इस वीकेंड अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो आप सही जगह पर आए हैं। दरअसल, दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप बिना टिकट खर्च किए मजे से पूरा दिन बिता सकते हैं।
चाहे इतिहास के झरोखे में खो जाना हो, स्ट्रीट फूड का मजा लेना हो इंस्टा-वर्दी (Instagram-worthy) तस्वीरें क्लिक करनी हों- ये जगहें आपको सबकुछ देंगी, वो भी बिल्कुल फ्री में! तो, इस वीकेंड बजट की चिंता छोड़कर आप भी तैयार हो जाइए दिल्ली की 5 सबसे शानदार फ्री एंट्री वाली जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए। आइए जानें (Places To Visit Without Tickets In Delhi)।
लोधी गार्डन
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर वक्त बिताना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन परफेक्ट है। यह गार्डन मुगलों के दौर की ऐतिहासिक इमारतों और हरियाली से भरा हुआ है। सुबह-सुबह यहां टहलना, योगा करना या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाना एक शानदार एक्सपीरिएंस हो सकता है।
इंडिया गेट
दिल्ली का इंडिया गेट सिर्फ एक टूरिस्ट स्पॉट नहीं, बल्कि देशभक्ति का प्रतीक भी है। यहां हर समय लोगों की भीड़ रहती है, खासकर शाम को जब इंडिया गेट रोशनी से जगमगा उठता है। आप यहां दोस्तों के साथ बैठकर चाट-पकौड़ी खा सकते हैं और बेहतरीन नजारों का मजा ले सकते हैं।
चांदनी चौक
अगर आप दिल्ली आए और चांदनी चौक नहीं गए, तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी। यह जगह अपनी संकरी गलियों, ऐतिहासिक बाजारों और लाजवाब स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है। बिना कोई टिकट खर्च किए आप परांठे वाली गली, जामा मस्जिद और रेड फोर्ट के आसपास की गलियों में घूम सकते हैं।
अग्रसेन की बावली
दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित यह ऐतिहासिक बावली (सीढ़ीदार कुआं) न सिर्फ अपनी अनोखी बनावट बल्कि डरावने किस्सों के लिए भी फेमस है। यह जगह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए परफेक्ट है। अगर आपको एडवेंचर और इतिहास पसंद है, तो इसे जरूर एक्सप्लोर करें।
कनॉट प्लेस
दिल्ली का कनॉट प्लेस (CP) घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। यहां की वाइट बिल्डिंग्स, ओपन पार्क, फ्री लाइव परफॉर्मेंस और स्ट्रीट शॉपिंग आपको एंटरटेन करने के लिए काफी हैं। आप यहां सिर्फ टहलते हुए भी दिल्ली की रौनक का मजा ले सकते हैं।