OTT पर गलती से भी मिस ना करें ये 5 जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज

ओटीटी लवर्स की संख्या में समय के साथ लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही कारण है कि बॉलीवुड स्टार्स भी ओटटी पर डेब्यू कर रहे हैं। उन सितारों की लिस्ट काफी लंबी है, जिन्हें लोगों के बीच पॉपुलैरिटी ओटीटी से मिली है। वीकेंड पर सभी मनोरंजन के लिए वेब सीरीज या फिल्में घर में बैठकर ही देखना पसंद करते हैं।

अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर की वेब सीरीज पसंद है, तो आपको ओटीटी पलेटफॉर्म की कुछ पॉपुलर सीरीज को मिस नहीं करना चाहिए। आइए इन टॉप सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

असुर (Asur)
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर असुर वेब सीरीज को आप देख सकते हैं। क्राइम, मर्डर और माइथोलॉजी से भरपूर यह सीरीज आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। इसके हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इसके दो सीजन आ चुके हैं और आप इनका लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं।

सैक्रेड गेम्स (Sacred Games)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। यह सीरीज सस्पेंस का फुल डोज देती है। गैंगस्टर ड्रामा, राजनीति और ट्विस्ट से भरी यह सीरीज आपको पूरी तरह बांधे रखेगी। शायद इस सीरीज के दौरान आपके लिए उठना भी मुश्किल हो जाएगा।

पाताल लोक (Paatal Lok)
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज की लिस्ट में पाताल लोक का नाम शामिल किया जाता है। हाल ही में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ। हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। क्राइम और सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज के दोनों सीजन जबरदस्त है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो वीकेंड पर एक बार ट्राई जरूर करें। आपको इस जॉनर की सीरीज से खास लगाव हो जाएगा। इस सीरीज की खास बात है कि इसके हर एपिसोड में आपको नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। वेब सीरीज का क्लाइमेक्स तो आपको पूरी तरह हैरान कर सकता है।

दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह सीरीज भी आपको ओटीटी पर जरूर देखनी चाहिए। नेटफ्लिक्स की इस पॉपुलर सीरीज में दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिलेगी। दिल्ली क्राइम में पुलिस की कड़ी मेहनत दिखाई गई है और इसके कुछ ट्विस्ट हैरानी का भाव आपके चेहरे पर ला सकते हैं।

मिर्जापुर (Mirzapur)
पंकज त्रिपाठी के ओटीटी करियर की सबसे ज्यादा पॉपुलर और सफल सीरीज मिर्जापुर है। ओटीटी लवर्स के बीच इसका जिक्र जरूर चलता है। सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। इस सीरीज में काम करने वाले स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी बढ़ी है। इसमें गैंगवार, सत्ता की लड़ाई और दमदार डायलॉग्स आपको देखने को मिलेंगे।

Back to top button