जूते नहीं दे रहे थे जीजाजी, सालियों स्टेज पर ही पटक दिया, हुआ ऐसा हाल

शादियों का सीज़न चल रहा और सोशल मीडिया पर आपको इस वक्त तरह-तरह के वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन नाचते-गाते दिख जाते हैं. कहीं-कहीं तो उनकी आपस में लड़ाई भी हो जाती हैं और ऐसे वीडियो देखकर लोग खूब मज़े लेते हैं. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन नहीं बल्कि उसकी बहनें ही जीजाजी को घेर लेती हैं.

जब दूल्हे ने सालियों को ज़रा नखरा दिखाया, तो उन्होंने उसका स्टेज पर ही ऐसा हाल किया कि दुल्हन भी घबरा गई. हालांकि इसका असर ये हुआ कि वो फटाफट नोट गिनने लगा. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और जिनकी शादी होने वाली है, वो लड़के को सहम ही जाएंगे.

सालियों ने जीजाजी को दिया झटका
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. यहीं पर दुल्हन की बहनें यानि दूल्हे की सालियां भी उन्हें घेरे बैठी हैं. माहौल काफी हंसी-मज़ाक वाला है और समझ आ रहा है कि बहस जूते चुराने और पैसे देने पर चल रही है. अचानक सालियां जीजा जी को स्टेज से खींचकर नीचे गिराती हैं और पैर से जूते निकाल लेती हैं. दुल्हन ये नज़ारा देखती रहती है और सालियां जूता लेकर चली जाती हैं. अगले ही पल आप देखेंगे कि जीजाजी उन्हें देने के लिए नोट गिनते हुए नज़र आते हैं.

Back to top button