रोड पर बना दी टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें, इस शहर में प्रशासन को सूझा अजीब आइडिया

सड़क सुरक्षा के लिए कई तरह के विकल्प प्रशासन द्वारा आजमाए जाते हैं. पर अमेरिका के एक शहर में तो प्रशासन ने काफी अजीब रास्ता खोजा. यहां पर उन्होंने रोड पर टेढ़ी-मेढ़ी लाइनें बना दीं. इस अजीब आइडिया की वजह से गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया. लोग भी इस सोच में पड़ गए कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के और भी कई तरीके हो सकते हैं, मगर ऐसे तरीके का क्या मतलब!

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य में फिलेडेल्फिया नाम का एक शहर है. यहां पर एक टाउनशिप है जिसका नाम है मॉन्टगोमेरी. इस टाउनशिप के इलाके में जो भी रोड हैं, उनके ऊपर प्रशासन ने टेढ़ी-मेढ़ी लाइनें बना दी हैं. प्रशासन का कहना है कि इन लकीरों के जरिए वो गाड़ियों की स्पीड को कम करना चाहते हैं, मगर वहां के नागरिक उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखते.

गाड़ियों की रफ्तार कम करने के लिए बनाई गई लाइन
मॉन्टगोमेरी टाउनशिप ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इस रोड की फोटो पोस्ट की है जिसमें रोड पर टेढ़ी-मेढ़ी लाइनें बनी नजर आ रही हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया कि उन्हें काफी लोगों से शिकायतें मिल रही हैं लोग रोड पर बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं. बस उन लोगों की गति को धीमा करने के लिए ही ऐसी लाइनें बनाई गई हैं. लाइनें घुमावदार हैं, इस वजह से लोगों को गाड़ी कंट्रोल करने के चक्कर में उसे धीमा करना पड़ता है.

लोगों ने बताया फैसले को गलत
लोगों ने कहा कि रोड पर स्पीड ब्रेकर बना देने से भी स्पीड को धीमा किया जा सकता था. इसके बाद लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणी करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने कहा कि लगता है रोड पर लकीर बनाने वाले लोग नशे में थे. एक ने कहा कि ऐसी रोड पर गाड़ी चलाना, रोलर कोस्टर राइड करने जैसा लग रहा है. हालांकि, कई लोगों ने कहा कि ये प्रशासन की तरफ से अप्रैल फूल बनाने का तरीका होगा.

Back to top button