भूख से बेहाल था युवक, ठेले वाली से खरीदा लिया अंडा, फोड़ते ही निकली खौफनाक चीज!

आज के समय में लोगों के अंदर ट्रेवलिंग का क्रेज कुछ ज्यादा ही भर गया है. नई जगह पर जाकर एक्सप्लोर करना और वहां की चीजें ट्राई करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, कई बार ये एक्सप्लोरेशन महंगा पड़ जाता है. कंबोडिया घूमने गए एक शख्स ने जब वहां की लोकल डेलिकेसी ट्राई की तो उसके होश ही उड़ गए. हालत ऐसी हो गई कि शख्स समझ ही नहीं पाया कि आगे उसे क्या करना है?

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने कंबोडिया ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया. कंबोडिया की सड़कों पर घूमते हुए युवक को वहां एक ठेले पर महिला अंडे बेचते नजर आई. भूख की वजह से युवक ने एक अंडा खरीद लिया. महिला ने अंडे को प्लास्टिक की पन्नी में पैक किया. साथ में नीम्बू और एक चम्मच भी दिया. हालांकि, उसने युवक को ये नहीं बताया कि अंडे को खाना कैसे है? जब युवक ने अंडे को फोड़ा तो उसकी हालत खराब हो गई.

अंदर थी ऐसी चीज
महिला से एक अंडा खरीद कर शख्स अपने साथ ले कर चला गया. थोड़ी दूर एक ग्राउंड में बैठकर युवक ने अंडा फोड़ा. उसके बाद तो युवक के होश ही उड़ गए. ये अंडा उबला हुआ तो था लेकिन आम अंडे की तरह नहीं था. अंडा बत्तख का था. साथ ही उसके अंदर यॉक की जगह एक बच्चा था. शख्स को जब अंडे के अंदर पंख नजर आए तो वो काफी कन्फ्यूज हो गया. वो उसके पंख देखकर सदमे में ही चला गया. उसने लोगों को भी दिखाया कि ये तो चिड़ियां का बच्चा है.

मन में थी कंफ्यूजन
वीडियो में युवक लोगों से पूछता नजर आया कि उसे इस चिड़ियां को खाना था या उसे फ्री करना था? आपको बता दें कि इंडोनेशिया में इस डिश को बड़े चाव से खाया जाता है. इसे बलूत के नाम से जाना जाता है. जब अंडे से चूजा निकलने ही वाला होता है, तब अंडे को नमकीन पानी उबाल दिया जाता है. इससे अंदर चूजा पक जाता है. इसके बाद लोग इसे खा जाते हैं. हलांकि, बाहर से आए युवक को इसकी जानकारी नहीं थी, इस कारण वो काफी कन्फ्यूज नजर आया.

Back to top button