भागते-भागते आई बच्ची, बोली- मामू-मामू, मामी 1 ड्रम और 2 बोरा…, सुन मामा के कांपे पाव

मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है. जिस तरह पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ पति सौरभ राजपूत की हत्या की, उससे हर कोई सन्न है. इस घटना ने सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया चौंकाने वाला अपडेट सामने आ जाता है. आपको पता होगा कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से दबा दिया था. ये मामला सोशल मीडिया पर भी जोरशोर से छाया हुआ है. लोग इस पूरे हत्याकांड में यूज किए गए सामानों को लेकर मजाक बनाने लगे हैं. वहीं इस हत्याकांड के बाद कई ऐसे ही मिलते जुलते मामले सामने आए हैं. अब एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्ची भागते भागते मामू के पास जाती है और ऐसी बात कह देती है कि मामा की जान हलक में आ जाती है. आइए जानते हैं पूरा मामला….
मामू-भतीजी का वीडियो वायरल
आज के दौर में युवा हों या बच्चे, बड़े हों या बुजुर्ग हर कोई रील्स देखने और बनाने का शौकीन है. कई लोगों को तो रील बनाने की इतनी लत लग चुकी है कि न जगह देखते हैं न वक्त न ही मौका. बस फोन उठाया और बना दिया रील. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. कभी ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कभी अजीबोगरीब हरकत करने वाले. मगर, अब एक बच्ची सोशल मीडिया पर छा गई है. बेचारी बच्ची अपने मामू को बताती है कि कैसे उसकी जान को खतरा है.
क्या है वीडियो में?
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची भागते-भागते मामा के पास जाती है और बताती है कि मामी बाजार से 1 ड्रम और 2 बोरा सीमेंट के खरीदकर लाई है. यह सुनकर मामा को मेरठ कांड याद आ जाता है और सांस हलक में अटक जाती है. वहीं बच्ची भागने लगती है, तो मामा पूछता है कि तू क्यों भाग रही है. तो बच्ची कहती है कि हमको भी काटकर डालेगा और आपको भी दबा देंगी. फिर दोनों मामू और भतीजी भागने लगते हैं.