24 मिनट के लिए पहुंची दूसरी दुनिया में, फिर लौटी महिला ने बताया – ‘अब मौत से नहीं रह गया कोई डर’

जीवन में कई बार हमें बहुत सी घटनाओं पर यकीन ही नहीं हो पाता. कई लोग तो दावे ऐसे कर जाते हैं कि हम उनके बारे में सोच-समझ भी नहीं पाते. खासतौर पर जब कोई दावा करता है कि वो मरकर वापस लौटा है, तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक 50 साल की महिला ने भी दावा किया कि वो कुछ घंटे के लिए मरी थी और फिर ज़िंदा हो गई.

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं क‍ि आख‍िर मरते वक्‍त इंसान कैसा महसूस करता है? उसके बाद क्या होता है, ये अच्छा होता है या फिर बहुत दर्दनाक वगैरह-वगैरह. 50 साल की टेसा रोमेरो नाम की महिला ने बताया कि वो 24 मिनट के लिए अचानक मर गई थी. इस दौरान वो दूसरी दुनिया में पहुंच गई और अपने साथ हो रही हर घटना को देख रही थी.

अचानक हुई मौत, फिर आई वापस
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन के मलागा में रहने वाली टेसा नाम की महिला ने दावा किया कि वो 24 मिनट के लिए मर गई थी. एक दिन वो अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तभी उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और 24 मिनट के लिए उनकी मौत हो गई. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें वापस ज़िंदा कर लिया लेकिन टेसा बताती हैं कि इसके बाद उनकी ज़िंदगी से मौत का डर खत्म हो गया. हालांकि वो पहले मौत से डरा करती थीं.

‘मैं वहीं थी, कोई देख नहीं पा रहा था’
टेसा बताती हैं कि इस दौरान उन्हें बहुत सुकून महसूस हुआ, कोई शारीरिक या मानसिक कष्ट ही नहीं था. ऐसा लग रहा था, जैसे कोई भार उतर गया हो. वे बताती हैं कि उनकी आत्मा वहीं कमरे में थी और अपने शरीर को देख रही थी पर उन्हें कोई डॉक्टर नहीं देख सकता था. वे कहती हैं कि वे जब अपने शरीर में वापस आईं, तो उन्हें पता था कि ये कोई सपना नहीं था बल्कि वो सच था कि वो ये दुनिया छोड़ गई थीं. वे कहती हैं कि मौत को अंत माना जाता है लेकिन ये किसी नए दरवाज़े से अंदर जाने जैसा है, जहां शांति ही शांति हो.

Back to top button