बीवी ने टिफिन में पैक किया सांभर, साथ में डाल दिया ‘प्यार’, पति ने सीधे कचरे में फेंका रोमांस!

पति और पत्नी के बीच का प्यार कई तरीकों से सामने आता है. कभी इस प्यारा को शब्दों में बयान किया जाता है तो कभी ये बिना बोले ही समझ आ जाता है. इस रिश्ते में प्यार जताने की कोई एक परिभाषा नहीं है. हालांकि, कई बार कुछ ऐसे तरीके देखने को मिलते हैं, जो बेहद मजेदार होते हैं. सोशल मीडिया पर एक पति ने अपनी पत्नी के प्यार जताने के स्पेशल तरीके को लोगों के साथ शेयर किया. हालांकि, इस तरीके को देखकर आप भी अपना माथा ठोंक लेंगे.
भारत में अक्सर कई पतियों को ये शिकायत होती है कि उनकी बीवियां खाने में बाल डाल देती हैं. जाहिर है कि ऐसा गलती से हो जाता है. कई बार लापरवाही के कारण ये बाल खाने में परोस दिया जाता है. सोशल मीडिया पर एक पति ने अपनी पत्नी की ऐसी ही लापरवाही को लोगों के साथ ही शेयर कर दिया. अपने टिफिन बॉक्स में शख्स को सांभर के साथ बीवी का एक बाल भी मिल गया. जिसे देखने के बाद उसने अपना फोन निकाला और इसे शूट ही कर लिया.
पत्नी को दिखाना था सबूत
शख्स ने अपने ऑफिस के डेस्क पर इस वीडियो को शूट किया. लंच करने के लिए जब शख्स ने अपना टिफिन निकाला तो डिब्बे के ढक्कन पर ही उसे बाल नजर आ गया. शख्स ने डिब्बा खोला तो अंदर सांभर पैक था. लेकिन उसके अंदर गलती से बीवी का एक बाल भी आ गया था. शख्स ने कहा कि ये स्पेशल प्यार है जिसे पैक किया गया है. लेकिन इस स्पेशल प्यारा को वो सीधे डस्टबिन में डाल देगा. ये घटना उसकी बीवी भी देखे इसके लिए उसने इसका वीडियो बना लिया.
लोगों ने दे डाली चेतावनी
पति ने इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. हालांकि, इसे देखने के बाद लोगों ने पति को ही चेतावनी दे डाली. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि चुपचाप जो मिल रहा है, उसे खा लो. अगर बीवी ने ऐसा प्यार भी जताना बंद कर दिया तो भूखे रहने की नौबत आ जाएगी. वहीं कई ने लिखा कि अगर ये वीडियो बीवी ने देख लिया तो जल्द ही नीला ड्रम खरीद कर ले आएगी.