बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी 5 गलतियों से टूट सकता है आपका रिश्ता

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कपल्स एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में उनके बीच गलतफहमियां बढ़ती जा रही हैं। कपल्स में लड़ाई झगड़े बढ़ते ही जाते हैं। ऐसी ही कुछ गलतियां हैं जो कपल्स कर बैठते हैं। इससे आगे चलकर ब्रेकअप होना तो तय होता है। अगर आप वाकई अपने रिश्ताें को बचाना चाहते हैं तो इन गलतियों में सुधार कर सकते हैं।
रिश्तों को जोड़ना जितना आसान है, ब्रेकअप करना उतना ही मुश्किल। आजकल जितने तो रिश्ते जुड़ नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा टूट रहे हैं। इससे गुजरने वाले कपल्स के लिए यह समय काफी कठिन होता है। दरअसल, हर रिश्ता प्यार, भरोसे और आपसी समझ पर टिका होता है। लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतफहमियां और कुछ आदतें रिश्तों में दरार डाल सकती हैं, जो आगे चलकर ब्रेकअप का कारण बन जाती हैं।
अगर आपसी तालमेल की कमी और अविश्वास के कारण ब्रेकअप की नौबत आ रही है तो इससे बचा जा सकता है। अपने रिश्ते की डोर को मजबूत भी बनाया जा सकता है। आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी भी रिश्ते को खोखला करके ब्रेकअप की कगार पर पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
विश्वास की कमी
रिश्ते में भरोसा सबसे जरूरी चीज होती है। अगर एक पार्टनर दूसरे पर शक करने लगे या उसकी बातों पर विश्वास न करे, तो रिश्ता कमजोर होने लगता है। छोटी-छोटी गलतफहमियां भी धीरे-धीरे बड़ी बन सकती हैं और ब्रेकअप का कारण बन सकती हैं। अगर आप वाकई में रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो एक दूसरे पर शक नहीं, बल्कि उन पर विश्वास रखें।
एक दूसरे को टाइम न देना
हमारे जीवन में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे आप एक-दूसरे को कम समय देने लगते हैं। ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए। कोशिश करें कि एक-दूसरे से बात करने के लिए समय निकालें। घूमने-फिरने जाएं और एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं। एक-दूसरे को समय न देने से रिश्ता कमजोर होने लगता है जो आगे चलकर ब्रेकअप का कारण बन सकते हैं।
कम्युनिकेशन गैप
रिश्ते में बातचीत का न होना या कम होना ब्रेकअप की बड़ी वजह बन सकता है। जब कपल्स एक-दूसरे से अपनी बातें, परेशानियां या इच्छाएं शेयर नहीं करते, तो दूरियां बढ़ने लगती हैा। ऐसा होने पर दोनों को लगता है कि उनकी भावनाओं को कोई समझ नहीं रहा, जिससे रिश्ता टूटने की नौबत आ सकती है।
एक-दूसरे को बदलने की चाह
रिश्ते में पार्टनर को वैसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसे वे हैं जो असल जीवन में मुमकिन नहीं होता है। दूसरे में ऐसी कोई न कोई आदत होगी, जो आपको पसंद नहीं हो। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि आप उन्हें बदलने की कोशिश करने लग जाएं। इससे वे रिश्ते में अनचाहा दबाव महसूस करने लगेंगे। बार-बार टोकने से सामने वाला असहज महसूस करने लगता है और रिश्ता कमजोर हो जाता है।
झगड़े को खींचना
हर रिश्ते में कभी न कभी झगड़े होते हैं लेकिन उन्हें लंबा खींचने के बजाय सुलझा लेना ज्यादा जरूरी होता है। हालांकि लोग ईगो में आकर झुकना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में झगड़ा बढ़ता ही चला जाता है।