दूल्हा दिखा रहा था नाटक, चंट दुल्हन ने लगा दिया ठिकाने, मेहमान सदमे में

वो ज़माना चला गया, जब कपल शादियों में सिर झुकाकर रस्में अदा किया करते थे. अब लोग खुलकर न सिर्फ शादी में शामिल होते हैं, बल्कि मज़े से नाच-गाना भी करते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं, जिनमें शादी का क्लेश भी देखने को मिल जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

शादी में वरमाला की रस्म चल रही थी. इसी बीच में जो सीन देखने को मिला, वो आपके होश उड़ा देगा. किसी ने सोचा भी नहीं था कि स्टेज पर ऐसा भी हो सकता है. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दूल्हा और दुल्हन के बीच यहां पर कोई नोंकझोंक नहीं बल्कि पूरा युद्ध छिड़ गया है, जिसका अंजाम मेहमानों को सकते में डाल गया.

दूल्हे ने एटीट्यूड दिखाया, भड़क गई दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के लाल जोड़े में खड़ी दुल्हन अपने गुस्साए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही है. दूल्हा गुस्से में है और उसने माला भी स्टेज पर फेंकी हुई है. दुल्हन के हाथ में दूसरी वरमाला है. वो दूल्हे का एटीट्यूड काफी देर तक देखने के बाद भड़क जाती है और वरमाला उठाकर वहीं फेंक देती है. इतना ही नहीं वो ताव दिखाते हुए खुद ही अपने लहंगा उठाती है और स्टेज छोड़कर चली जाती है. वीडियो में उसका अंदाज़ देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पब्लिक बोली- ‘ईंट का जवाब पत्थर से’
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर chiranjeevimaddhesiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 44 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 64 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट भी बहुत सारे आए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ईंट का जवाब पत्थर से दिया है, तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- शादी से पहले गुण नहीं मिलवाए थे क्या?

Back to top button