महिला ने खरीदा 100 साल पुराना घर, कमरों में लगा दिखा अजीबोगरीब उपकरण

पुरानी प्रॉपर्टी को बहुत लोग नहीं खरीदना चाहते, पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पुरानी प्रॉपर्टी सस्ते दाम में खरीदकर उसे अपने हिसाब से डिजाइन करना पसंद है. इसी वजह से एक ब्रिटेन की एक महिला ने भी 100 साल पुरानी प्रॉपर्टी (Woman found weird button in 100 year old house) खरीदी. पर उसे अपने घर के कमरों में ऐसी चीज नजर आई, जो अजीबोगरीब उपकरण लग रहा था. उसे समझ ही नहीं आया कि वो कमरों में क्यों लगा है. पर जब उसे कारण पता चला तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि वो बड़े काम की चीज निकली, उन्हें यकीन नहीं हुआ कि 100 साल पुराने घर में ऐसी चीज मौजूद थी.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार एमा रॉबिनसन ने बताया कि वो ब्रिटेन की हैं और हाल ही में उन्होंने एक 100 साल पुराना घर खरीदा है. जब वो घर में शिफ्ट हुईं तो उन्हें कमरों में एक उपकरण लगा दिखा, जिसका वीडियो उन्होंने टिकटॉक पर पोस्ट किया है. तस्वीरों में जो उपकरण नजर आ रहा है, वो किसी कार की सीट बेल्ट का बकल लग रहा है, पर उसमें चाबी लगी हुई है.
महिला को घर में दिखा अजीब उपकरण
एमा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से पूछा कि वो क्या है और हर कमरे में क्यों लगा हुआ है? कई लोगों ने कमेंट में सही उत्तर दिया. वो असल में एक किस्म का पैनिक बटन है, जिसमें चाबी घुमाने के बाद दबाने पर अलार्म बज जाता है, जिससे पुलिस को भी सूचना मिल जाती है कि घर में कोई गलत घटना घट रही है. एक शख्स ने कहा कि ये प्रकार का पैनिक अलार्म है.
लोगों ने दी सही जानकारी
एक ने कहा कि 90 के दशक में उसने पहली बार इसे एक घर में देखा था. एक यूजर ने कहा कि उसे नहीं पता था ये क्या है, इस वजह से एक बार उसने बटन को दबा दिया था, अचानक ही अलार्म बज गया था, जिसके बाद उसे अपने पिता को बुलाना पड़ा था. एक ने कहा कि वो पैनिक अलार्म है, पर ऐसा लग रहा है कि वो काम नहीं कर रहा है क्योंकि दबाने पर उसमें से आवाज नहीं निकल रही है.