UP बोर्ड की कॉपी चेक कर रहे थे टीचर, लड़की ने लिखी रिश्ते की बात

बोर्ड परीक्षाएं छात्र-छात्राओं के जीवन की सबसे अहम परीक्षा होती है. यहां से ही इन बच्चों के भविष्य की राह तय होती है. लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे भी होते हैं जो अच्छे नंबर लाने और पास होने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में गुरुजी को पटाते नजर आते हैं. किसी भी स्कूल-कॉलेज में देखा जाए, तो आपको 2 तरह के छात्र मिलेंगे. एक वो होते हैं, जो हर लेक्चर को ध्यान से सुनते हैं और पढ़ाई को गंभीरता से लेते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में बिल्कुल ही मन नहीं लगता है. ऐसे छात्रों की क्रिएटिविटी और प्रतिभा परीक्षा के वक्त दिखाई देती है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. छात्र अगर पढ़कर परीक्षा देने आए हों, तो कॉपी जांचने में भी टीचर को मजा आता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे छात्र मिल जाते हैं, तो दिमाग क्या होश ही उड़ा देते हैं. वायरल हो रही आंसर शीट में आप देख सकते हैं कि लड़की ने आंसर शीट की बेसिक डिटेल्स भरी हुई हैं. इसके बाद वो नीचे सवाल भी लिखता है लेकिन जवाब में उसे सॉल्व नहीं करता, बल्कि लिखती है – ‘गुरुजी! मेरी शादी है…’

हाथरस जिले का मामला
यह मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आया है. हाथरस जिले में तीन केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है. ऐसे में एक छात्रा ने गुरुजी से अलग ही पीड़ा बयां कर दी. उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा की गुरुजी! मुझे पास कर दीजिए. मेरी शादी है. अगर फेल हो गई तो शादी नहीं होगी.

कितनी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शेष?
इधर, पीबीएएस इंटर कॉलेज में 61884 उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं. 22 मार्च को 7074 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. इस केंद्र पर 338 में से 170 परीक्षक उपस्थित रहे. अब तक इस केंद्र पर 24799 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है. अब इस केंद्र पर 37085 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शेष हैं.

क्या लिखा लड़की ने?
पीबीएएस इंटर कॉलेज में चल रहे उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में एक छात्रा ने अपनी कापी में लिखा कि गुरुजी घरवाले कई साल से शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे. एक जगह रिश्ता पक्का हो गया है. बड़ी मुश्किल से रिश्ता बना है, यदि फेल हो गई तो रिश्ता टूट जाएगा, इसलिए गुरुजी पास जरूर कर देना.

ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला है, जिसमें किसी ने गुरुजी से कोई मांग की हो. बोर्ड परीक्षाओं के बाद छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबोगरीब अपीलें अक्सर देखने को मिलती हैं. कोई मम्मी-पापा से बचने के लिए पास होने की गुहार लगा रहा होता है तो कोई शादी न हो, इसके लिए नंबर बढ़ाने की अपील कर रहा होता है. युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया और रील बनाने का जुनून किस हद तक है, इसका अंदाजा इन उत्तर पुस्तिकाओं से लगाया जा सकता है. इस प्रकार के उत्तरों ने कॉपियों की जांच में लगे शिक्षकों को भी हैरान-परेशान कर दिया है.

Back to top button