आखिर पटौदी खानदान की इस लड़की का क्या है सैफ-अली खान से रिश्ता..सच्चाई आई सामने

हरियाणा के गुड़गांव से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसे पटौदी रियासत का इतिहास करीब 200 साल पुराना है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ टाइगर की मौत के बाद 2011 में उनके बेटे सैफ-अली खान यहां के 10वें नवाब बने थे। पटौदी रियासत की स्थापना सन् 1804 में हुई, जिसके पहले नवाब सैफ के पूर्वज फैज तलब खान थे।

पटौदी खानदान के बेटे सैफ अली खान और बेटी सोह अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। एक ओर सैफ करीना से शादी करने के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए हुए हैं। वहीं सोहा फिलहाल मां बनने वाली हैं। सोहा अक्सर ट्विटर या इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

योगी सरकार ने दी शिक्षकों की तबादला नीति को मंजूरी, देखें- यूपी कैबिनेट के बड़े फैसले

दोनों भाई-बहन बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुके हैं। एक्टिंग का हुनर दोनों बच्चों में उनकी मां शर्मिला टैगोर से आया। ये दोनों भाई-बहन अपने हुनर के जरिए मां का नाम रोशन कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ और सोहा के अलावा क्या आप जानते है पटौदी खानदान की इस बेटी के बारें जो सभालती है इतना धन की…

सैफ और सोहा के अलावा शर्मिला की एक और बेटी हैं। उनकी इस बेटी का नाम सबा अली खान है। सबा सैफ से छोटी और सोहा से बड़ी हैं। सबा फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। इसीलिए आपने उनके बारे में कम ही सुना होगा। फैमिली फंक्‍शन के अलावा वो कहीं भी नजर नहीं आती हैं।
 
प्रोफेशन से सबा एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। हमेशा कैमरों के पीछे छिपी रहने वाली सबा ने कभी फिल्मों में आने के बारे में नहीं सोचा। क्योंकि वो बहुत शर्मीली हैं। सबा ने कुछ समय पहले ही अपनी डायमंड रेंज शुरू की थी।
 
एक इंटरव्यू में सबा ने कहा था कि मैंने कभी एक्टिंग में आने के बारे में नहीं सोचा। मुझे खुशी है क‌ि मैं जो काम कर रही हूं उसमें मेरा काफी नाम है। सबा ने अपनी भाभी करीना के लिए भी कई ज्वैलरी डिजाइन की हैं।
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button