7300mAh की बैटरी के साथ अगले हफ्ते लॉन्च होगा Vivo Y300 Pro+

Vivo अगले हफ्ते चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ओयांग वेइफेंग ने चीनी सोशल मीडिया पर इसकी तारीख का ऐलान किया। फोन में 7300mAh बैटरी Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं फोन के बारे में बाकी डिटेल।

Vivo अगले हफ्ते चीन में Vivo Y300 Pro+ को अनवील करने जा रहा है। वीवो प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट ओयांग वेइफेंग ने चीनी सोशल मीडिया पर लॉन्च डेट की घोषणा की है। शेयर किए गए पोस्टर से फोन का डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। बेंचमार्किंग साइट पर भी Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300 GT को स्पॉट किया गया है। यहां से फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

Vivo Y300 Pro+ की लॉन्च डेट
वीवो के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट ओयांग वेइफेंग ने वीबो पर Vivo Y300 Pro+ के आने की खबर दी है। ये हैंडसेट 31 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। इस तारीख की पुष्टि पहले हुई एक लीक से भी हुई थी। एग्जीक्यूटिव द्वारा शेयर किया गया पोस्टर पिछले डिजाइन लीक्स को सही ठहराता है और इसकी स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि करता है।

Vivo Y300 Pro+ में 7,300mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलेगा। पोस्टर में फोन तीन कलर वेरिएंट्स – ब्लैक, पिंक और ब्लू में दिखाया गया है, जिसमें रियर पर सर्कुलर कैमरा आइलैंड है।

वहीं, वीबो पर लीकर Sandwich Sister द्वारा शेयर किए गए प्रमोशनल कंटेंट के मुताबिक, Vivo Y300 Pro+ में AMOLED पैनल, 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की बात है। फोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5 के साथ आ सकता है।

Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300 GT गीकबेंच पर आया नजर
Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300 GT को Geekbench वेबसाइट पर कथित तौर पर देखा गया, जिनके मॉडल नंबर क्रमशः V2456A और V2452GA हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि दोनों फोन में Android 15 OS और 12GB रैम है। V2456A ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,208 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,276 पॉइंट्स स्कोर

V2452GA की लिस्टिंग में सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,645 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 6,288 पॉइंट्स मिले। इसमें MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट होने की संभावना है। Vivo Y300 GT संभवतः Vivo Y300 Pro+ के साथ 31 मार्च को लॉन्च होगा। ऐसे में फोन के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स इनकी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएंगे।

Back to top button